बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - बैंक के अधिकारी क्वार्टर नयापल्ली, भुवनेश्वर, ओडिशा में ब्लॉक ए से ई और कम्यूनिटी हॉल में खिड़कियों को यूपीवीसी खिड़कियों से बदलने के लिए - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - बैंक के अधिकारी क्वार्टर नयापल्ली, भुवनेश्वर, ओडिशा में ब्लॉक ए से ई और कम्यूनिटी हॉल में खिड़कियों को यूपीवीसी खिड़कियों से बदलने के लिए
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - बैंक के अधिकारी क्वार्टर नयापल्ली, भुवनेश्वर, ओडिशा में ब्लॉक ए से ई और कम्यूनिटी हॉल में खिड़कियों को यूपीवीसी खिड़कियों से बदलने के लिए
ई-निविदा संख्या: आरबीआई/भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/8/2025-26/ET/219 उपर्युक्त ई-निविदा हेतु निविदा के खंडों पर चर्चा करने और इच्छुक वेंडर/ बोलीकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्न, यदि कोई हो, को स्पष्ट करने हेतु बोली पूर्व बैठक का आयोजन 21 जुलाई, 2025 पूर्वाह्न 11:00 बजे संपदा विभाग, दूसरी मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, भुवनेश्वर में किया गया। बैठक में निम्नलिखित व्यक्तियों ने भाग लिया:
2. दो कंपनियों के तीन प्रतिनिधियों ने उपर्युक्त बैठक में भाग लिया। उक्त बैठक के दौरान निम्नलिखित स्पष्टीकरण दिए गए हैं।
3. इसके अलावा, उन्हें सूचित किया गया कि वे एमएसटीसी (संस्करण 3) पर सावधानीपूर्वक बोली लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि वे एमएसटीसी पोर्टल (संस्करण 3)/वेबसाइट पर पंजीकृत है। उन्हें यदि ई-निविदा के लिए बोली लगाते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो एमएसटीसी सहायता व्यक्तियों और संपदा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया था। 4. बोली दस्तावेज के सभी नियम और शर्तें तथा विनिर्देश समान रहेंगे। क्षेत्रीय निदेशक |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 23, 2025