बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त: बैंक के अटल नगर, नवा रायपुर स्थित कार्यालय भवन मे हैंडलर के साथ खोजी श्वान की सेवाएं प्रदान करने के लिए वार्षिक सेवा अनुबंध - आरबीआई - Reserve Bank of India
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त: बैंक के अटल नगर, नवा रायपुर स्थित कार्यालय भवन मे हैंडलर के साथ खोजी श्वान की सेवाएं प्रदान करने के लिए वार्षिक सेवा अनुबंध
ई-निविदा संख्या- RBI/RAIPUR REGIONAL OFFICE/HRMD/4/25-26/ET/412[Sniffer Dog Service] उपरोक्त ई-टेंडर के लिए बोली-पूर्व बैठक 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:30 बजे भारतीय रिज़र्व बैंक, सैक्टर-24, अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित की गई थी। 2. (क) बोली-पूर्व बैठक में बैंक के निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित थे।
(ख) इस बोली-पूर्व बैठक में कंपनी/व्यक्ति/फर्म/ठेकेदार के निम्नलिखित प्रतिनिधि उपस्थित थे।
3. बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्न और बैंक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण नीचे दिए गए हैं:
4. प्रतिभागी को सूचित किया गया कि अंतिम समय में किसी भी त्रुटि/हड़बड़ी से बचने के लिए निविदा को बोली लगाने की अंतिम तिथि से पहले अपलोड किया जाना चाहिए। 5 प्रतिभागी को यह भी सूचित किया गया कि निविदा दस्तावेज़ में दर्शाए गए विवरण के साथ-साथ बोली-पूर्व बैठक के दौरान बैंक द्वारा प्रदान किए गए सभी उपरोक्त स्पष्टीकरण निविदा/अनुबंध का हिस्सा होंगे। क्षेत्रीय निदेशक |