RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
ODC_S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiTenderDateFilter

183805
प्रकाशित अगस्त 25, 2025

बैंक के अधिकारी क्वार्टर्स नयापल्ली , भुवनेश्वर, ओड़िशा में 2 ग्रेड बी/सी फ्लैटों का नवीनीकरण(सिविल कार्य)

खुला

भारतीय रिज़र्व बैंक, भुवनेश्वर 10-25 लाख की लागत वाले कार्य की उक्त श्रेणी के अंतर्गत बैंक के सूचीबद्ध वेंडरों/ठेकेदारों से उपर्युक्त कार्य के लिए ई-निविदाएँ आमंत्रित करता है। निविदाएँ एमएसटीसी लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprocn ) के माध्यम से की जाएँगी। सभी इच्छुक सूचीबद्ध वेंडरों/ठेकेदारों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ खुद को पंजीकृत करना होगा।

  1. निविदा दस्तावेज के साथ-साथ सभी अपेक्षित घोषणाएं, दस्तावेज और अनुलग्नक हस्ताक्षरित होने चाहिए तथा निविदा के भाग-I में अपलोड किए जाने चाहिए। निविदा के भाग-II में कोई शर्त नहीं होगी, केवल ठेकेदार की मूल्य बोली, बैंक की मात्रा अनुसूची, निविदा चित्र, यदि कोई हो, ही शामिल होंगे।
  2. निविदाओं का भाग-I और भाग-II ठेकेदारों द्वारा MSTC पोर्टल पर प्रस्तुत किया जाएगा। भाग-I आरबीआई द्वारा 09 सितंबर, 2025 को 14:30 बजे खोला जाएगा। जो ठेकेदार अपने प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहते हैं, वे अपने प्रतिनिधियों को संपदा विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, द्वितीय तल, पं. जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भुवनेश्वर 751001 में नियुक्त कर सकते हैं। निविदा का भाग-II बाद में खोला जाएगा। इसके लिए उचित सूचना दी जाएगी।
  3. बैंक सबसे कम कीमत वाली निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है।
  4. क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, भुवनेश्वर, बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी बोलियों को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं और किसी भी नियम और शर्तों में छूट देने का अधिकार भी सुरक्षित रखते हैं। किसी भी ठेकेदार के पास अपनी बोली की अस्वीकृति के लिए आरबीआई के खिलाफ कोई कार्रवाई या दावा करने का कारण नहीं होगा।

निविदा अनुसूची (एसओटी)

कार्य का नाम

बैंक के अधिकारी क्वार्टर्स नयापल्ली , भुवनेश्वर, ओड़िशा में 2 ग्रेड बी/सी फ्लैटों  का नवीनीकरण(सिविल कार्य)

a. ई-निविदा संख्या

आरबीआई/भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/ 17/25-26/ईटी/425

b. निविदा का तरीका

ई-खरीद प्रणाली
(ऑनलाइन भाग I - तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और
भाग II - मूल्य बोली के माध्यम से
( www.mstcecommerce.com/eprocn)

c. कार्य की अनुमानित राशि

17 , 76 ,000/- जीएसटी सहित

d. पार्टियों के लिए डाउनलोड हेतु उपलब्ध एनआईटी की तिथि (निविदा आमंत्रण सूचना)

25 अगस्त 2025, 18:00 बजे से।

e. बोली-पूर्व बैठक की तिथि और स्थान

02 सितंबर, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे
संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, द्वितीय तल,
पं. जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भुवनेश्वर

f. आरबीआई वेबसाइट पर बोली-पूर्व बैठक के विवरण डालने की तिथि

02 सितंबर, 2025,

g. ई-निविदा शुरू होने की तिथि
ऑनलाइन तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करना
www.mstcecommerce.com/eprocn

02 सितंबर, 2025, 14:00 बजे से

h. तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा बंद होने की तिथि

09 सितंबर, 2025 को 14:00 बजे तक

i. भाग-I के खुलने की तिथि एवं समय
(अर्थात तकनीकी बोली)
भाग-II मूल्य बोली: भाग II अर्थात मूल्य बोली खोलने की तिथि अलग से सूचित की जाएगी

09 सितंबर, 2025 को 14:30 बजे

j. लेनदेन शुल्क

एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा प्रभारित लेनदेन शुल्क का भुगतान एमएसटीसी भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

k. भाग-II (वित्तीय बोलियां) खोलने की तिथि एवं समय

तकनीकी-वाणिज्यिक बोली की जांच के बाद सभी ठेकेदारों को सूचित किया जाएगा

l. निविदा की वैधता

तकनीकी-वाणिज्यिक बोली खुलने की तिथि से 90 दिन

m. पूरा होने का समय

कार्य आदेश जारी होने की 14 तारीख के 60 दिन बाद

भविष्य में निविदा में यदि कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाएगा तो उसे केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर ही अधिसूचित किया जाएगा तथा समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा। चूंकि यह ई-निविदा है, इसलिए दरें केवल ऑनलाइन मोड में प्रस्तुत की जाएंगी तथा भाग-I में किसी अन्य दस्तावेज पर दरों का उल्लेख नहीं किया जाएगा, अन्यथा बोली अस्वीकार कर दी जाएगी।

यह सूचना केवल सूचना के लिए प्रकाशित की जा रही है और इस सीमित निविदा में बोली लगाने के लिए खुला निमंत्रण नहीं है। इस निविदा में भागीदारी केवल आमंत्रण द्वारा है और चयनित क्रयकर्ता संस्था के सूचीबद्ध ठेकेदारों तक ही सीमित है। अवांछित प्रस्तावों को अनदेखा किया जा सकता है। हालाँकि, जो ठेकेदार भविष्य में ऐसी निविदाओं में भाग लेना चाहते हैं, वे प्रक्रिया के अनुसार RBI के पास नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

RbiSocialMediaUtility

Install the RBI mobile application and get quick access to the latest updates!

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें