अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) – (सीधी भर्ती-सीभ) के पद के लिए दिनांक 17, 24 तथा 25 अगस्त 2013 को आयोजित ऑन-लाइन परीक्षा में से चरण-II लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार -3 प्रश्न पत्र) में उपस्थित होने के लिए चुने गए (Shortlisted) उम्मीदवारों के रोल नंबर - ஆர்பிஐ - Reserve Bank of India
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) – (सीधी भर्ती-सीभ) के पद के लिए दिनांक 17, 24 तथा 25 अगस्त 2013 को आयोजित ऑन-लाइन परीक्षा में से चरण-II लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार -3 प्रश्न पत्र) में उपस्थित होने के लिए चुने गए (Shortlisted) उम्मीदवारों के रोल नंबर
भारतीय रिजर्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड
13 सितम्बर 2013
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) – (सीधी भर्ती-सीभ) के पद के लिए दिनांक 17, 24 तथा 25 अगस्त 2013 को आयोजित ऑन-लाइन परीक्षा में से चरण-II लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार -3 प्रश्न पत्र) में उपस्थित होने के लिए चुने गए (Shortlisted) उम्मीदवारों के रोल नंबर
-
चरण-II परीक्षा के लिए चुने गए (Shortlisted) उम्मीदवारों के रोल नंबर ।
-
चरण-II लिखित परीक्षा के लिए समय सारिणी (अर्थात तारीख तथा समय) शीघ्र ही बैंक की वेबसाइट (अर्थात www.rbi.org.in) पर अपलोड की जाएगी ।
-
इन चुने गए उम्मीदवारों को चरण-II लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केवल ई-मेल (परीक्षा की तारीख, समय तथा स्थान का उल्लेख करते हुए) द्वारा यथासमय भेजा जाएगा ।
-
चरण-II तथा साक्षात्कार (अंतिम रूप से चयन के लिए) के लिए रोल नंबरों में परिवर्तन: इन चुने गए उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए नए रोल नंबर आबंटित किए जाएंगे । नए रोल नंबर चरण-I परीक्षा के रोल नंबरों से अलग होंगे ।
-
चरण-I (वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑन-लाइन परीक्षा) में उपस्थित सभी उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए खंडवार तथा समग्र अंक बैंक की वेबसाइट (अर्थात www.rbi.org.in) पर शीघ्र ही अपलोड किए जाएंगे । बैंक की वेबसाइट पर अलग-अलग उम्मीदवारों के अंकों के साथ ही चरण-II परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को चुनने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए वर्ग वार, खंड वार तथा समग्र कट ऑफ अंक भी अपलोड किए जाएंगे ।
-
दावा अस्वीकरण: यद्यपि सफल उम्मीदवारों (रोल नंबरों) की सूची तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधारने का अधिकार रखता है ।