प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (सिविल) तथा प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (इलेक्ट्रिकल) के पद हेतु दिनांक 11 नवंबर, 2012 को आयोजित लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर - RBI - Reserve Bank of India
प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (सिविल) तथा प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (इलेक्ट्रिकल) के पद हेतु दिनांक 11 नवंबर, 2012 को आयोजित लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर
निम्नलिखित उम्मीदवार जिन्हें साक्षात्कार केलिए चुना गया है को सूचित किया जाता है कि वे अपनी (क) जन्मतिथि, (ख) शैक्षिक अर्हताएं (ग) अनुभव तथा (घ) जाति की स्थिति (अपिव उम्मीदवारों के मामले में) के समर्थन में प्रमाणपत्रों की जिरॉक्स प्रतियां महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई 400008 पर कूरियर/स्पीड पोस्ट द्वारा तत्काल भेजें ताकि ये दस्तावेज दिनांक 28 दिसम्बर 2012 तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच जाएं । सभी चुने गए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए प्रोफार्मा में से प्रासंगिक प्रोफार्मा का प्रिंटआउट अथवा उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजे गए फार्म (हार्ड कॉपी) भरें । उपर्युक्त प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ ये फार्म उक्त पते पर भेजें ताकि ये दिनांक 28 दिसम्बर 2012 तक पहुंच जाएं ।
साक्षात्कार की तारीखें : प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (सिविल) – इन सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 7 जनवरी 2013 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9.30 बजे भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड के कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई – 400008 में होगा । प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ तकनीकी (इलेक्ट्रिकल)– इन सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 7 जनवरी 2013 (सोमवार) को पूर्वाह्न 9.30 बजे भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड के कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई – 400008 में होगा । सभी उम्मीदवारों को (उपर्युक्त फार्मों के साथ) अलग से भी सूचित किया जा रहा है । चुने गए उम्मीदवार कृपया नोट करें कि उन्हें साक्षातकार के लिए बुलाया जाना विज्ञापन के अनुसार पात्रता मानदंड (प्रासंगिक दस्तावेजों द्वारा समर्थित) पूरा करने के अधीन है । |