असम राज्य में नए जिले का गठन-अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
भा.रि.बैंक/2023-24/123 विसंविवि..केंका.बीसी.15/02.08.01/2023-24 20 फरवरी 2024 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संबंधित अग्रणी बैंक महोदया/ महोदय, असम राज्य में नए जिले का गठन-अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना असम सरकार ने अपनी राजपत्रित अधिसूचना सं. ECF.No.367433/28, दिनांक 07 सितंबर 2023 के माध्यम से असम राज्य में ‘होजाई’ नामक नए जिले के गठन की सूचना दी है। तदनुसार, इस नए जिले के लिए अग्रणी बैंक को नामित करने का निर्णय निम्नानुसार लिया गया है:
2. असम राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंकों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। भवदीया (निशा नम्बियार) प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक |