भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42(1) के अंतर्गत न्यूनतम दैनिक आरक्षित नकदी निधि रखने की अपेक्षा में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
79141982
20 सितंबर 2013
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42(1) के अंतर्गत न्यूनतम दैनिक आरक्षित नकदी निधि रखने की अपेक्षा में परिवर्तन
आरबीआई/2013-2014/284 20 सितंबर 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 42(1) के अंतर्गत कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 24 जुलाई 2013 का परिपत्र सं. शबैंवि.बीपीडी.(एससीबी).परि.सं.1/12.03.000/2013-14 देखें। 2. दिनांक 20 सितंबर 2013 के प्रेस-विज्ञप्ति 2013-14/604 में घोषित किए गए अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि 21 सितंबर 2013 को आरंभ होने वाले पक्ष से आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) की न्यूनतम दैनिक राशि बनाए रखने में कटौती करके 99 प्रतिशत से 95 प्रतिशत की जाए। भवदीय (ए.के.बेरा) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?