भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियों और ऋण पर तिमाही सांख्यिकीः मार्च 2013 जारी किया
19 सितंबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियों और भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की जमाराशियों और ऋण पर तिमाही सांख्यिकी, मार्च 2013 जारी की। इस प्रकाशन में 31 मार्च 2013 की स्थिति के अनुसार मूल सांख्यिकी विवरणी (बीएसआर)-7 के आधार पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) सहित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल जमाराशियों और सकल बैंक ऋण के स्थानिक वितरण पर आंकड़े हैं। आंकड़ों को राज्यों, जिलों, केन्द्रों (शीर्ष 100 और 200 केन्द्रों), जनसंख्या समूहों और बैंक समूहों के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। मुख्य-मुख्य बातें:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/597 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: