सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (सांसूप्रवि) में अनुसंधान अधिकारी ग्रेड ‘बी’ के पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर - लिखित परीक्षा दिनांक 31 अगस्त तथा 01 सितंबर 2013 को संपन्न हुई - আৰবিআই - Reserve Bank of India
सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (सांसूप्रवि) में अनुसंधान अधिकारी ग्रेड ‘बी’ के पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर - लिखित परीक्षा दिनांक 31 अगस्त तथा 01 सितंबर 2013 को संपन्न हुई
1. इन सभी चुने गए (शार्ट लिस्ट किए गए) उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पत्र ई-मेल (संलग्नक के रूप में) द्वारा भेजे गए हैं । 2. इन सभी चुने गए (शार्ट लिस्ट किए गए) उम्मीदवारों को इनकी जन्म तिथि, शैक्षिक अर्हता (सभी सत्रों/वर्षों के अंक पत्रक तथा डिग्री प्रमाणपत्र), जाति की स्थिति (यदि अजा/अजजा/अपिव हों), अक्षमता प्रमाणपत्र (यदि नि:शक्त जन हों) तथा अनुभव के समर्थन में प्रमाणपत्रों (प्रतियों का एक सेट) की फोटो प्रति तथा मौजूदा नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र की फोटो प्रति भेजने के लिए सूचित किया गया है। 3. इन सभी उम्मीदवारों से यह अनुरोध भी किया गया है कि वे निम्नलिखित प्रपत्रों में से संगत प्रपत्रों का प्रिंटआउट निकाल लें तथा इसे पूरा भरकर उपर्युक्त प्रमाणपत्रों की प्रति के साथ महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई 400008 को कूरियर/स्पीड पोस्ट से भेजें ताकि यह बोर्ड कार्यालय में सात दिनों के भीतर पहुंच जाए । (i) सभी उम्मीदवार – साक्ष्यांकन फार्म की 5 प्रतियां (सभी मूल रूप में) तथा बायोडाटा की 6 प्रतियां (ii) अपिव उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ-साथ मूल रूप में अपिव घोषणा तथा निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र की प्रति (iii) अजा/अजजा वर्ग के उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ -साथ निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अजा-अजजा जाति प्रमाणपत्र । (iv) नि:शक्तजन उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ - साथ[तथा यदि लागू हों – (ii)/(iii)] निर्धारित फार्मेट में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अक्षमता प्रमाणपत्र । दावा अस्वीकरण: यद्यपि सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है । |