RbiSearchHeader

Press escape key to go back

Past Searches

Theme
Theme
Text Size
Text Size
S2

Notification Marquee

RBI Announcements
RBI Announcements

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Asset Publisher

108691827

Master Circular - Guidelines for Issue of Certificates of Deposit

आरबीआई/2012-13/100
संदर्भ.: आंऋप्रवि.पीसीडी.सं.05/14.01.03/2012-13

2 जुलाई 2012

अध्‍यक्ष/मुख्‍य कार्यपालक
सभी अनुसूचित बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और स्‍थानीय
क्षेत्र बैंकों को छोड़कर), प्राथमिक व्यापारी (पीडी)
और आखिल भारतीय मीयादी
ऋणदाता और पुनर्वित संस्‍थाएं

महोदय/महोदया

मास्‍टर परिपत्र - जमा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश

मुद्रा बाजार लिखतों के विस्‍तार को और अधिक बढ़ाने और निवेशकों को अपनी अल्‍पावधि अतिरिक्‍त निधियों के अभिनियोजन में ज्‍यादा मौके प्रदान करने की दृष्टि से भारत में 1989 में जमा प्रमाणपत्र शुरू किए गए थे । वर्तमान में जमा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी, समय-समय पर यथा-संशोधित, निदेशों द्वारा शासित होते हैं ।

2. इस विषय पर सभी मौजूदा दिशा-निर्देशों/अनुदेशों/निदेशों को शामिल कर मास्‍टर परिपत्र सभी बाजार सहभागियों और अन्य संबंधित संस्थाओं के संदर्भ हेतु तैयार किया गया है । यह उल्‍लेखनीय है कि इस मास्‍टर परिपत्र के परिशिष्ट में सूचीबद्ध परिपत्रों में दिए गए "जमा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश" से संबंधि‍त सभी अनुदेशों/दिशा-निर्देशों का समेकन करके उन्हें अद्यतन किया गया है । इस मास्‍टर परिपत्र को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट /en/web/rbi/notifications/master-circulars पर भी उपलब्‍ध कराया गया है ।

भवदीय

(के.के. वोहरा)
मुख्‍य महाप्रबंधक

अनुलग्नक : यथोक्त


विषय वस्तु

क्रम सं.

विषयवस्तु

1.

परिचय

2.

पात्रता

3.

कुल राशि

4.

निर्गम का न्यूनतम आकार और मूल्यवर्ग

5.

निवेशक

6.

परिपक्वता

7.

बट्टा/कूपन दर

8.

प्रारक्षित निधि अपेक्षाएँ

9.

अंतरणीयता

10.

जमा प्रमाणपत्रों में कारोबार

11.

ऋण/वापसी-खरीद

12.

जमा प्रमाणपत्र का प्रारूप

13.

सुरक्षा पहलु

14.

प्रमाणपत्र का भुगतान

15.

प्रमाणपत्र की अनुलिपि जारी करना

16.

लेखांकन

17.

मानकीकृत बाजार प्रक्रिया और प्रलेखीकरण

18.

रिपोर्टिंग

 

अनुलग्‍नक

 

(i)

जमा प्रमाणपत्रों का फार्मेट

 

(ii)

परिभाषाएँ

 

परिशिष्ट

समेकित परिपत्रों की सूची


1. परिचय

जमा प्रमाणपत्र एक परक्राम्य मुद्रा बाजार लिखत है जिसे डीमेट रूप में या एक निर्दिष्ट समय अवधि के लिए किसी बैंक या अन्य पात्र वित्तीय संस्था में जमा की गयी निधि के लिए मीयादी वचनपत्र के रूप में जारी किया जाता है ।  वर्तमान में जमा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी समय-समय पर यथासंशोधित निदेशों के द्वारा शासित होते हैं ।  जमा प्रमाणपत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देश अब तक जारी किए गए संशोधनों को शामिल कर तत्‍काल संदर्भ के लिए नीचे दिए गए हैं ।

2. पात्रता

जमा प्रमाणपत्र (i) अनुसूचित वाणिज्य बैंकों, (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और स्थानीय क्षेत्र बैंकों को छोड़कर) और (ii) चयनित अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं, जिन्‍हें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय समग्र सीमा के भीतर रिजर्व बैंक द्वारा अल्पकालिक संसाधन जुटाने की अनुमति दी गई है, (नीचे पैरा 3.2 में निर्धारित) द्वारा जारी किए जा सकते हैं ।

3. कुल राशि

3.1. बैंकों को अपनी निधियन आवश्यकतानुसार जमा प्रमाणपत्र जारी करने की छूट है ।

3.2. कोई वित्तीय संस्था बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग द्वारा जारी वित्तीय संस्थाओं के लिए संसाधन जुटाने के मानदण्डों पर मास्टर परिपत्र (समय-समय पर यथासंशोधित) में निर्धारित समग्र सीमा के भीतर जमा प्रमाणपत्र जारी कर सकती है ।

4. निर्गम का न्यूनतम आकार और मूल्यवर्ग

जमा प्रमाणपत्र की न्यूनतम राशि 1 लाख रुपए होनी चाहिए अर्थात् एक अभिदाता से स्‍वीकार की जाने वाली न्‍यूनतम जमाराशि 1 लाख रूपये से कम नहीं होनी चाहिए और उससे अधिक की राशि 1 लाख रुपए के गुणजों में होनी चाहिए ।

5. निवेशक

जमा प्रमाणपत्र व्यक्तियों, निगमों, कंपनियों (बैंकों और प्राथमिक व्यापारियों सहित), ट्रस्टों, फंडों, संघों, आदि को जारी किए जा सकते हैं। अनिवासी भारतीय भी अभिदान कर सकते हैं लेकिन ऐसा अभिदान केवल अप्रत्‍यावर्तनीय आधार पर होगा और जिसका स्पष्ट रूप से प्रमाणपत्र पर उल्‍लेख किया जाना चाहिए। ऐसे जमा प्रमाणपत्र द्वितीयक बाजार में किसी अन्‍य अनिवासी भारतीय को पृष्‍ठांकित नहीं किए जा सकते हैं ।

6. परिपक्वता

6.1.बैंकों द्वारा जारी जमा प्रमाणपत्रों की परिपक्वता अवधि 7 दिन से कम और एक वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

6.2. वित्तीय संस्थाएं जारी करने की तारीख से 1 वर्ष से अधिक एवं 3 वर्ष से कम अवधि के  लिए जमा प्रमाणपत्र जारी कर सकती हैं ।

7. बट्टा/ कूपन दर

जमा प्रमाणपत्र अंकित मूल्य से कम बट्टे पर जारी किए जा सकते हैं ।  बैंकों /वित्तीय संस्थाओं को अस्थिर दर आधार पर भी जमा प्रमाणपत्र जारी करने की अनुमति है बशर्तें कि अस्थिर दर की संकलन पद्धति वस्‍तुनिष्‍ठ,पारदर्शी और बाजार-आधारित हो ।  जारीकर्ता बैंक/वित्तीय संस्था बट्टा/कूपन दर निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं ।  अस्थिर दर जमा प्रमाणपत्र पर पूर्व-निर्धारित एक ऐसे फार्मूले के अनुसार ब्‍याज दर में आवधिक रूप से परिवर्तन करना होगा जो पारदर्शी एक बेंचमार्क पर स्‍प्रैड को दर्शाता हो ।  निवेशकों को इसकी स्पष्ट सूचना दी जाए ।

8. प्रारक्षित निधि अपेक्षाएं

बैंकों को जमा प्रमाणपत्र जारी करने के मूल्‍य पर उचित प्रारक्षित निधि अपेक्षाओं अर्थात् प्रारक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) को पूरा करना  होगा ।

9. अंतरणीयता

प्रत्यक्ष जमा प्रमाणपत्र पृष्‍ठांकन और सुपुर्दगी के द्वारा आसानी से हस्तांतरणीय हैं ।  डीमेट रूप में जारी जमा प्रमाणपत्र को अन्य डीमेट प्रतिभूतियों के लिए लागू प्रक्रिया के अनुसार हस्तांतरित किया जा सकता है । जमा प्रमाणपत्र के लिए कोई निश्चित अवरुद्धता अवधि नहीं है ।

10. जमा प्रमाणपत्रों में कारोबार

काउंटर पर सभी कारोबार फिमडा रिपोर्टिंग मंच पर कारोबार के 15 मिनट के भीतर रिपोर्ट किए जाने चाहिए ।

11. ऋण / वापसी-खरीद

बैंक/ वित्तीय संस्थाएं जमा प्रमाणपत्र पर ऋण प्रदान नहीं कर सकती हैं । इसके अलावा, वे परिपक्वता से पहले अपने जमा प्रमाणपत्र की वापसी-खरीद नहीं कर सकती ।  हालांकि, रिजर्व बैंक एक अलग अधिसूचना के माध्यम से अस्थायी अवधि के लिए इन प्रतिबंधों में ढील दे सकता है ।

12. जमा प्रमाणपत्र का प्रारूप

बैंकों/ वित्तीय संस्थाओं को केवल डीमेट रूप में ही जमा प्रमाणपत्र जारी करने चाहिए। हालांकि, निक्षेपगार अधिनियम, 1996 के अनुसार, निवेशकों को भौतिक रूप में प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने का विकल्प है ।  तदनुसार, अगर निवेशक भौतिक रूप में प्रमाणपत्र की मांग करता है तो बैंक / वित्तीय संस्था मुख्य महाप्रबंधक, वित्तीय बाजार विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, केन्द्रीय कार्यालय, फोर्ट, मुंबई 400 001 को ऐसी मांग के बारे में अलग से सूचित करें ।  साथ ही, जमा प्रमाणपत्रों के निर्गम पर स्टांप शुल्क लगेगा ।  इस संबंध में बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के लिए एक प्रारूप (अनुलग्‍नक 1) संलग्न है ।  जमा प्रमाणपत्र की चुकौती के लिए कोई रियायती अवधि नहीं होगी ।  यदि परिपक्वता की तारीख को छुट्टी होती है तो जारीकर्ता बैंक/वित्तीय संस्था को चाहिए कि वह छुट्टी के ठीक पहले वाले कार्यदिवस में भुगतान करें ।  इसलिए बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को जमा की अवधि इस प्रकार तय करना चाहिए कि परिपक्वता की तारीख छुट्टी का दिन न हो ताकि बट्टा/ब्‍याज दर में होने वाली हानि से बचा जा सके ।

13. सुरक्षा पहलु

चूंकि प्रत्यक्ष जमा प्रमाणपत्र पृष्‍ठांकन और सुपुर्दगी द्वारा आसानी से हस्तांतरणीय हैं, अतः बैंक यह सुनिश्चित करें कि प्रमाणपत्र अच्छी गुणवत्ता वाले सुरक्षा पेपर पर मुद्रित हों और दस्तावेज को छेड़छाड़ से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरती गई हों ।  इन पर दो या अधिक प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के हस्ताक्षर होने चाहिए ।

14. प्रमाणपत्र का भुगतान

14.1. चूंकि जमा प्रमाणपत्र हस्तांतरणीय हैं इसलिए प्रत्यक्ष प्रमाणपत्र अंतिम धारक द्वारा भुगतान के लिए प्रस्तुत किया जाए ।  पृष्‍ठांकनों की श्रृंखला में किसी दोष के कारण दायित्व का प्रश्‍न उठ सकता है ।  अत: यह वांछनीय है कि बैंक एहतिहात बरतें और केवल रेखित चेक के माध्‍यम से भुगतान करें ।  इन जमा प्रमाणपत्रों का सौदा करने वालों को भी उचित रूप से सावधान किया जाए ।

14.2. डीमेट रूप में जारी जमा प्रमाणपत्रों के धारक अपने संबंधित निक्षेपागार प्रतिभागियों से संपर्क करेंगे और उन्‍हें जारीकर्ता के 'जमा प्रमाणपत्र मोचन खाता' में विशिष्‍ट अन्तरर्रषर्षीय प्रतिभू​ति पहचान संख्या द्वारा अभिहित डीमेट प्रतिभूति के हस्‍तांतरण के लिए हस्‍तांतरण/सुपुर्दगी आदेश देना होगा ।  धारक को चाहिए कि वह जारीकर्ता से उस सुपुर्दगी अनुदेश की प्रति संलग्‍न कर पत्र/फैक्‍स द्वारा भी संपर्क करे जिसे उसने अपने निक्षेपागार प्रतिभागी को दिया है और त्‍वरित भुगतान के लिए भुगतान के अभीष्‍ट स्‍थान के बारे में भी सूचित  करें ।  "जमा प्रमाणपत्र  मोचन खाता" में  जमा प्रमाणपत्र  के डीमेट क्रेडिट प्राप्‍त होने पर जारीकर्ता परिपक्वता तारीख को धारक/हस्‍तांतरणकर्ता को बैंकर चेक/ उच्च मूल्य चेक  के माध्‍यम से चुकौती की व्‍यवस्‍था करेगा ।

15. प्रमाणपत्र की अनुलिपि जारी करना

15.1. प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र के गुम हो जाने के पर, प्रमाणपत्र की अनुलिपि निम्नलिखित के अनुपालन के बाद जारी की जा सकती है:

(क) कम से कम एक स्थानीय समाचार पत्र में एक नोटिस देना आवश्यक है

(ख) समाचार पत्र में नोटिस देने की तारीख से उचित अवधि ( उदा. 15 दिन) बीतने के बाद, और

(ग) निवेशक द्वारा क्षतिपूर्ति बांड निष्पादित किया जाना जिससे ​कि जमा प्रमाणपत्र का जारीकर्ता संतुष्‍ट हो ।

15.2. प्रमाणपत्र की अनुलिपि केवल प्रत्यक्ष रूप में ही जारी की जानी चाहिए ।  इसपर नए सिरे से स्‍टाम्‍प लगाने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि खो गए मूल जमा प्रमाणपत्र के स्‍थान पर उसकी ही अनुलिपि जारी की जाती है ।  जमा प्रमाणपत्र की अनुलिपि में स्पष्ट रूप से यह उल्‍लेख होना चाहिए कि जमा प्रमाणपत्र अनुलिपि है और उस पर मूल मूल्‍य तारीख, देय तारीख और जारी करने की तारीख (जैसा कि '' अनुलिपि _____तारीख को जारी'') जैसी प्रविष्टियां अंकित होनी चाहिए ।

16. लेखांकन

बैंक/वित्तीय संस्थाओं को चाहिए कि वे ''निर्गमित जमा प्रमाणपत्र'' शीर्ष के तहत निर्गम मूल्य का लेखांकन करें और इसे जमा राशियों के तहत दर्शाएं । बट्टे के लिए लेखा प्रविष्टियां "नकदी प्रमाणपत्र'' के मामले में की जाने वाली प्रविष्टियों की तरह की जाएंगी ।  बैंकों / वित्तीय संस्थाओं को जारी किए गए जमा प्रमाणपत्रों का एक रजिस्टर पूर्ण विवरण सहित रखना होगा ।

17. मानकीकृत बाजार प्रक्रिया और प्रलेखीकरण

भारतीय निर्धारित आय मुद्रा बाजार और डेरिवेटिव्ज़ संघ (फिमडा) भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से परिचालनगत लचीलापन और जमा प्रमाणपत्र के बाजार में सुचारू संचालन के लिए किसी मानकीकृत प्रक्रिया और प्रलेखीकरण को विहित कर सकता है जिसका अनुपालन अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्र​​क्रिया के अनुरूप प्रतिभागियों को करना होगा। बैंक/वित्तीय संस्थाएं इस संबंध में फिमडा द्वारा 20 जून 2002 को जारी विस्‍तृत दिशा-निर्देश समय-समय पर यथासंशोधित (http://fimmda.org.) देखें ।

18. रिपोर्टिंग

18.1 बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम,1934 की धारा 42 के अधीन पाक्षिक विवरणी में जमा प्रमाणपत्रों की राशि शामिल करनी होगी और इस प्रकार शामिल राशि को एक फुटनोट के रूप में अलग से भी उल्लिखित करनी होगी ।

18.2. इसके अलावा, बैंकों / वित्तीय संस्थाओं को चाहिए कि वे संबंधित पखवाड़े के अंत से 10 दिन के भीतर जमाप्रमाण पत्र जारी करने का ब्योरा ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग सिस्टम (ओआरएफएस) वेब आ​धारित माड्यूल में रिपोर्ट करें ।


परिशिष्ट - I
(पैरा 12 देखे)

बैंक/संस्‍था का नाम

सं.

रु._________________
दिनांक_______________

परक्राम्य जमा प्रमाणपत्र

इसमें उल्लिखित तारीख से ------------- माह / दिन के पश्‍चात,--------------------- <स्‍थान का नाम>-------------------स्थित--------------------<बैंक/संस्‍था का नाम> एतद्द्वारा ---------------,   -------------------- <जमाकर्ता का नाम> --------------- या उसके आदेश पर प्राप्‍त जमाराशि के लिए उक्‍त स्‍थान पर तथा इस लिखत को प्रस्‍तुत करने या अभ्‍यर्पित करने पर ---------- (शब्‍दो में) ------------------रुपये का भुगतान करने का द्वारा वचन देता है । 

कृते -------------- <संस्‍था का नाम> ----------------

छूट के दिनों को हिसाब न लेकर परिपक्वता की तारीख ----------------

अनुदेश

पृष्‍ठांकन

दिनांक

1.

1.

 
 

2.

 
 

3.

 
 

4.

 
 

5.

 

परिशिष्ट II

परि‍भाषाएं

इन दि‍शानि‍र्देशों में जब तक प्रसंगवश अन्यथा अपेक्षि‍त न हो तब तक:

(क) "बैंक" या "बैंकिंग कंपनी" का अर्थ है बैंककारी वि‍नि‍यमन अधि‍नि‍यम 1949 (1949 का 10) की धारा 5 के खंड (सी) में याथा परि‍भाषि‍त बैंकिंग कंपनी या उसके खंड (डीए), खंड (एनसी) और खंड (एनडी) में क्रमश: याथा परि‍भाषि‍त "तदनुरूपी नया बैंक", "भारतीय स्टेट बैंक" या "सहायक बैंक" जि‍सके अंतर्गत उक्त अधि‍नि‍यम की धारा 56 के साथ पठि‍त धारा 5 के खंड (सीसीआई) में याथा परि‍पाभाषि‍त "सहाकारी बैंक" भी शामि‍ल है ।

(ख) "अनुसूचि‍त बैंक" का तात्पर्य है भारतीय रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 की द्वि‍तीय अनुसूची में शामि‍ल बैंक ।

(ग) "अखि‍ल भारतीय वि‍त्तीय संस्थाएं (एफआई)" का तात्पर्य हैं वे वि‍त्तीय संस्थाएं जि‍न्हें भारतीय रि‍ज़र्व बैंक द्वारा सावधि‍ धन, सावधि‍ जमा राशि‍यों, जमा प्रमाणपत्रों, वाणि‍ज्यि‍क पत्र और अंतरकंपनी जमाराशि‍यों, जो भी लागू हो, द्वारा समग्र सीमा के अंदर संसाधन जुटाने के लि‍ए वि‍शि‍ष्टि‍ रूप से अनुमति‍ दी गई है ।

(घ) "कापोरेट" या "कंपनी" का अर्थ है भारतीय रि‍जर्व बैंक अधि‍नि‍यम 1934 की धारा 45 I(एए) यथा परि‍भाषि‍त कंपनी, मगर इसमें ऐसी कंपनी शामि‍ल नहीं है जि‍से वर्तमान में कि‍सी कानून के अंतर्गत बंद कि‍या जा रहा है ।

(ङ) "गैंर बैंकिंग कंपनी" का तात्पार्य है बैंकिंग कंपनी से इतर कंपनी ।

(च) "गैंर बैंकिंग वि‍त्तीय कंपनी" से अभि‍प्रेत है भारतीय रि‍ज़र्व बैंक अधि‍नि‍यम 1934 की धारा 45 I (एसफ) में यथा पारि‍भाषि‍त कंपनी ।

(छ) इसमें प्रयुक्त लेकि‍न इसमें अपरि‍भाषि‍त और भारतीय रि‍जर्व बैंक अधि‍नि‍यम, 1934 (1934 का 2) में परि‍भाषि‍त शब्दों और अभि‍व्यक्ति‍यों का अर्थ वही होगा जो उक्त अधि‍नि‍यम में दि‍या गया है ।


अनुबंध

परि‍पत्रों की सूची

क्रम सं

संदर्भ सं

दि‍नांक

वि‍षय

1

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.134/65-89

6 जून 1989

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

2

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.112/65-90

23 मई 1990

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

3

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.60/65-90

20 दि‍संबर 1990

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

4

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.113/65-91

15 अप्रैल 1991

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

5

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.83/65-92

12 फरवरी 1992

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

6

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.119/12.021.00/92

21 अप्रैल 1992

भारतीय रि‍जर्व बैंक अधि‍नि‍यम 1934 की धारा 42(1)- वृद्धि‍शील जमा प्रमाण पत्रों पर आरक्षि‍त नकदी नि‍धि‍ अनुपाद- छूट

7

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.106/21.03.053/93

7 अप्रैल 1993

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)- सीमा की वृद्धि‍

8

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.171/21.03.053/93

11 अक्तूबर 1993

जमा प्रमाण पत्र (सीडी) योजना

9

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.109/21.03.053/96

9 अगस्त 1996

जमा प्रमाण पत्र (सीडी) योजना

10

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.49/21.03.053/97

22 अप्रैल  1997

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

11

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.128/21.03.053/97

21 अक्तूबर 1997

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

12

डीबीओडी.सं.डीआईआर.बीसी.96/13.03.00/2001-02

29 अप्रैल 2002

जमा प्रमाण पत्रों(सीडी) को कागज़ रहि‍त रूप में जारी करना

13

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.115/21.03.053/
2001-02

15 जून 2002

जमा प्रमाण पत्र (सीडी)

14.

डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.43/21.03.053/2002-03

16 नवंबर  2002

मौद्रि‍क एवं ऋण नीति‍ 2002-03 की मध्यावधि‍ समीक्षा: जमा प्रमाण पत्र

15

एमपीडी.सं.254/07.01.279/2004-05

12 जूलाई 2004

जमा प्रमाण पत्रों को जारी करने के लि‍ए दि‍शानि‍र्देश

16

एमपीडी.सं.263/07.01.279/2004-05

28 अप्रैल 2005

जमा प्रमाण पत्र

17.

आंऋप्रवि.पीडीआरएस.सं.26/03.64.00/2006-07

5 जुलाई 2006

स्वतंत्र प्राथमिक व्यापारियों द्वारा गतिविधियों का विशाखन - परिचालन गत दिशानिर्देश

18.

 

एफएमडी.एमएसआरजी.सं.2063/02.08.003/2009-10

25 जनवरी 2010

जमा प्रमाणपत्र जारी करने की रिपोर्टिंग

19.

एफएमडी.एमएसआरजी.सं.2905/02.08.003/ 2009-10

17 जून 2010

जमा प्रमाणपत्र जारी करने की रिपोर्टिंग - ऑन लाइन रिटर्न फाइलिंग प्रणाली

20.

आंऋप्रवि.डीओडी.सं.11/11.08.036/2009-10

30 जून 2010

जमा प्रमाणपत्र तथा वाणिज्य पेपर में काउंटर पर कारोबार की रिपोर्टिंग

21.

एफएमडी.एमएसआरजी.सं.2098/02.08.003/2011-12

25 जुलाई 2012

जमा प्रमाणपत्र जारी करने की रिपोर्टिंग - ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग सिस्टम (आआरएफएस)

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
শুনি আছে

Related Assets

RBI-Install-RBI-Content-Global

RbiSocialMediaUtility

ভাৰতীয় ৰিজাৰ্ভ বেংক মোবাইল এপ্পলিকেষ্যন ইনষ্টল কৰক আৰু নৱীনতম বাতৰিৰ প্ৰৱেশাধিকাৰ পাওক!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

এই পৃষ্ঠাটো সহায়ক আছিল নে?