अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) की सीधी भर्ती के लिए चरण-I परीक्षा का परिणाम – बैच वर्ष 2015 - आरबीआई - Reserve Bank of India
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) की सीधी भर्ती के लिए चरण-I परीक्षा का परिणाम – बैच वर्ष 2015
(1) चरण-II परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नं.
(2) चरण-I के लिए वैयक्तिक अंक पत्रक तथा वर्ग-वार कट ऑफ अंक वेबसाइट पर इंटरएक्टिव मोड में एक पखवाड़े के भीतर प्रदर्शित जाएंगे।
(3) चरण-II परीक्षा के आयोजन के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा:
चरण-I परीक्षा के परिणामों के आधार पर केवल चुने गए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन चरण-II परीक्षा 7 दिसंबर 2015 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। उम्मीदवारों को दोनों पालियों में उपस्थित होना होगा। भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट से प्रात:कालीन तथा दोपहर की पाली के लिए दो अलग-अलग प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने चाहिए। चरण-II परीक्षा/पालियों का समय तथा परीक्षा के स्थान की जानकारी दोनों प्रवेशपत्रों में दी जाएगी। प्रवेश पत्र, चरण-II परीक्षा के लिए सूचना पुस्तिका तथा नि:शक्तजन उम्मीदवारों के लिए अनुदेश/संयुक्त वचन/स्क्राइब का प्रयोग करने वाले नि:शक्तजनों के लिए घोषणा फार्म डाउनलोड किए जाने के लिए लिंक शीघ्र ही भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। चरण-II परीक्षा के लिए केंद्र उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में किए गए चयन के अनुसार होगा। केंद्र/स्थान के परिवर्तन संबंधी किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
दावा अस्वीकरण: यद्यपि परिणाम तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है ।