चेन्नै में अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) -बैच वर्ष -2016 हेतु साक्षात्कार का स्थगन - आरबीआई - Reserve Bank of India
233204
दिनांक: दिसंबर 13, 2016
चेन्नै में अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) -बैच वर्ष -2016 हेतु साक्षात्कार का स्थगन
चेन्नै में अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सामान्य) - बैच वर्ष -2016 हेतु साक्षात्कार जो दिनांक 13 से 16 दिसंबर 2016 के बीच आयोजित किए जाने वाले थे, उन्हे तूफान तथा अति वर्षा से उत्तपन्न अवरोधों के कारण स्थगित कर दिया गया है। इन उम्मीदवारों के साक्षात्कार की संशोधित तिथियाँ बाद में तय करी जाएँगी तथा ई-मेल द्वारा उन्हे सूचित कर दी जाएँगी।
क्या यह पेज उपयोगी था?