RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

232049

निश्चित प्रति घंटा पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय में चिकित्‍सा परा‍मर्शदाता की नियुक्ति संबंधी आवेदन रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय (आरबीएससी), भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्‍नै

रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, सं. 359, अण्‍णा सालै, तेनाम्‍पेट, चेन्नै - 600 018 में औषधालय के लिए निश्चित प्रति घंटा पारिश्रमिक के साथ संविदा के आधार पर दो पदों के लिए (एक अनारक्षित और एक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)) बैंक के चिकित्सा परामार्शदाता (बीएमसी) के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन 20 अक्तूबर 2021 को शाम 5.00 बजे या उससे पहले प्रधानाचार्य, रिजर्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, सं.359, अण्‍णा सालै, तेनाम्‍पेट, चेन्नै - 600 018 तक पहुंचना अपेक्ष‍ित है।

(i) आवेदक के पास एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए;

(ii) सामान्य चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले आवेदक भी पद के लिए आवेदन कर सकते है

(iii) आवेदक को मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में चिकित्‍सकीय कार्य करने का न्यूनतम 2 (दो) वर्ष का अनुभव होना चाहिए;

(iv) आवेदक के पास रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय औषधालय से 15 किलोमीटर के दायरे में स्वयं का औषधालय या निवास स्थान होना चाहिए;

(v) नियुक्ति संबंधी स‍ंविदा 01 फरवरी 2022 से लेकर अगले तीन साल की अवधि के लिए होगा। 3 वर्ष अर्थात् 31 जनवरी 2025 को अवध‍ि पूर्ण होने पर नियुक्ति संबंधी संविदा का पुन:नवीकरण नहीं किया जाएगा; तथा

(vi) ड्यूटी के घंटे और पारिश्रमिक दर निम्‍नलि‍खित तालिका में प्रस्‍तुत की गई है:

स्‍थान कार्य घंटे पारिश्रमिक
रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, सं.359, अण्‍णा सालै, तेनाम्‍पेट, चेन्‍नै – 600 018 Monday to Friday 09:00 AM to 11:00 AM

01:00 PM to 02:30 PM

04:30 PM to 06:00 PM
₹1000/- per hour

Out of total monthly remuneration so payable, a sum of ₹1,000/- per month shall be treated as conveyance expense.
Saturday 09:00 AM to 11:00 AM

(vii) भारतीय रिज़र्व बैंक के पास समय-समय पर पारिश्रमिक दर की समीक्षा करने और प्रशासनिक और परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप डिस्पेंसरी के ड्यूटी घंटों को अपने विवेक से बदलने का अध‍िकार सु‍रक्ष‍ित है। आवश्यकता पड़ने पर एक सप्ताह में कुल घंटों की संख्या को बढ़ाकर अध‍िकतम 30 घंटे किया जा सकता है।

(viii) इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अनुबंध III में बताए अनुसार संलग्न प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन को एक लिफाफे में भेजें, जिस पर "संविदा के आधार पर निश्चित प्रति घंटा पारिश्रमिक के साथ चिकित्सा परामार्शदाता के पद के लिए आवेदन" लिखा हो।

(ix) ओबीएसी के रूप में आरक्षण चाहने वाले उम्मीदवारों को सूचि‍त किया जाता है कि वे निर्धारित प्रोफार्मा में ही एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। यह प्रमाण पत्र, भारत सरकार से संबंधि‍त पदों की नियुक्ति के लिए पदनामित प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। इस प्रमाण पत्र में उम्‍मीदवार की जाति, ऐसे अधिनियम/ आदेश जिसके अंतर्गत उस जाति को अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में अंगीकृत किया गया हो एवं उस गांव/ शहर, उम्‍मीदवार जिसका सामान्‍यत: निवासी है, का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख हो। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जाति/ समुदाय प्रमाण-पत्र में उनकी जाति/ समुदाय का नाम और उनकी वर्तनी ठीक उसी तरह से होनी चाहिए जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित सूचियों (ओबीसी वर्ग के लिए http://www.ncbc.nic.in पर उपलब्‍ध भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सूची में अंगीकृत ओबीसी जातियां) में बताया गया हो। जाति के नाम में कोई भी अंतर हो तो वह प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवार, केंद्र सरकार के तहत पदों और सेवाओं के लिए आवेदन करते समय ओबीसी प्रमाण पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से उल्‍लेख करना चाहिए कि वह भारत सरकार द्वारा परिभाषित क्रीमी लेयर से संबंधित नहीं है।

(x) उम्मीदवार के ओबीसी दावे का निर्धारण ऐसे राज्य (या राज्य के हिस्से) को ध्‍यान में रखते हुए किया जाएगा, जिसका उनके पिता मूल निवासी हैं। ऐसे उम्मीदवार जिसका एक राज्य (या राज्य के हिस्से) से दूसरे राज्य में स्थानांतरण हो गया है, को ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और यह प्रमाण पत्र उसके पिता के मूल निवासी राज्‍य से प्राप्‍त ओबीसी प्रमाण पत्र के आधार पर जारी किया गया हो।

(xi) संविदा के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों की नियुक्ति अनंतिम है और सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के अधीन है। यदि सत्यापन से पता चलता है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित होने का दावा झूठा है, तो ऐसे उम्मीदवार की सेवाएं बिना कोई और कारण बताए तुरंत समाप्त कर दी जाएंगी और बैंक ऐसी कानूनी कार्रवाई, जो वह उचित समझे, करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

1. चयन प्रक्रिया :

(i) रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै, संविदा आधार पर निश्चित प्रति घंटा के पारिश्रमिक के साथ बैंक में दो चिकित्‍सा परामर्शदाता (बीएमसी) पदों के चयन के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा। उम्मीदवार को रिज़र्व बैंक स्टाफ मह‍ाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, सं. 359, अण्‍णा सालै, तेनांपेट, चेन्नै-600018 कार्यालय में साक्षात्कार में शामिल होना अपेक्ष‍ित है।-

(ii) योग्‍य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए कॉलेज न्यूनतम पात्रता मानकों आदि को बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इस संबंध में महाविद्यालय का निर्णय अंतिम होगा। महाविद्यालय उन आवेदकों के साथ कोई पत्राचार नहीं करेगा जिन्हें साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया है;

(iii) साक्षात्कार के बाद चिकित्सा परामर्शदाता के रूप में चुने गए आवेदकों को बैंक में उनकी नियुक्ति से पहले निर्धारित मानदंडों के अनुसार चिकित्सा परीक्षण किए जाएंगे। इन चिकित्सा परीक्षणों की लागत आवेदक/कों को वहन करनी होगी;

(iv) पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी बशर्ते वे चिकित्‍सकीय रूप से योग्‍य पाए गए हों, दस्‍तावेज़ों का सत्‍यापन किय गया हो, और अनुबंध । में बताए नियम व शर्तों और अनुबंध ।। में उल्‍ल‍िखि‍त आचार-संहिता को स्‍वीकार करते हों; तथा

(v) चयनित आवेदक द्वारा नियत प्रति घंटा पार‍िश्रमिक के साथ चिकित्‍सा परामर्शदाता (संविदा आधार पर) के रूप में अपनी सेवाएं देने से पहले महाविद्यालय के साथ करार दस्‍तावेज़ पर हस्‍ताक्षर करने होंगे।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?