आरबीआई में 'अनुसंधान पदों' के लिए ग्रेड 'बी' में पीएचडी उम्मीदवारों की भर्ती
|
1. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई/बैंक) में नीचे उल्लिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:
दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए टिप्पणी: (1) दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए कोई आरक्षण नहीं है। हालांकि, दिव्यांगजन उम्मीदवार आयु में छूट के अलावा किसी भी रियायत के बिना सामान्य उम्मीदवारों के रूप में आवेदन करने के पात्र हैं। (2) दिव्यांगता की डिग्री (i) अस्थिभंग (OH) व्यक्तियों के मामले में न्यूनतम 40%, (ii) श्रवणबाधित (HI) व्यक्तियों के मामले में न्यूनतम 40% - श्रवण शक्ति सामान्य जीवन के उद्देश्यों के लिए कार्यहीन है; प्रवर्धित भाषण के साथ भी ध्वनियों को बिल्कुल नहीं सुन या समझ पाते हैं; बेहतर कान में 60 डेसिबल से अधिक श्रवण हानि (गंभीर हानि) या दोनों कानों में पूर्ण श्रवण हानि, और (iii) दृष्टिबाधित (VH) व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित में से कोई भी शर्त पूरी होनी चाहिए:
(3) दिव्यांगजन उम्मीदवारों के पास भारत सरकार/ राज्य सरकार के अधिकृत विभाग/ अस्पताल द्वारा जारी इस आशय का नवीनतम प्रमाण पत्र होना चाहिए। (4) अधिसूचित कुल रिक्तियों में से, दिव्यांगता की तीनों श्रेणियों में से किसी भी श्रेणी से संबंधित दिव्यांग उम्मीदवारों को उनकी उपयुक्तता के अधीन चयन के लिए विचार किया जाएगा। (5) केवल निम्नलिखित श्रेणियों के दिव्यांगजन उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं:
2. पात्रता मानदंड (01 नवंबर 2016 की स्थिति के अनुसार): (i) आयु (01 नवंबर 2016 को): आवेदक की आयु 34 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा सकती है-
नोट: उपरोक्त मदों के अंतर्गत या किसी अन्य मद के साथ संयोजन में संचयी आयु छूट उपलब्ध नहीं होगी। (ii) शैक्षणिक योग्यता (31 जुलाई 2017 से पहले पूरी की जानी चाहिए): प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र या वित्त के क्षेत्र में पीएचडी न्यूनतम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है। बैंक अर्थमिति, गणनात्मक और सैद्धांतिक अर्थशास्त्र से संबंधित क्षेत्रों में रुचि और विशेषज्ञता रखने वालों पर भी विचार करेगा। उच्च गुणवत्ता वाली अनुसंधान क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचार कौशल अनिवार्य हैं। 3. कार्य विवरण: हमारे शोध के विशिष्ट क्षेत्रों में मौद्रिक अर्थशास्त्र, ई-बैंकिंग और वित्तीय संस्थान, केंद्रीय बैंकिंग, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय बाजार, वित्तीय विनियमन, वित्तीय स्थिरता, घरेलू वित्त, तरलता, भुगतान प्रणाली और मैक्रो वित्त से संबंधित क्षेत्र जैसे वास्तविक-वित्तीय क्षेत्र संबंध और अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र और वित्त शामिल हैं। उम्मीदवारों से भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबी) की आर्थिक नीति निर्माण में सहायता के लिए नीति-उन्मुख शोध करने की अपेक्षा की जाएगी। उम्मीदवारों में स्वतंत्र रूप से गुणवत्तापूर्ण शोध करने और एक जीवंत शोध वातावरण विकसित करने की क्षमता, पृष्ठभूमि और प्रेरणा होनी चाहिए। उम्मीदवारों से शीर्ष अर्थशास्त्र और वित्त पत्रिकाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाला मौलिक शोध करने की भी अपेक्षा की जाएगी। 4. सेवा शर्तें: (क) नियुक्ति की प्रकृति उम्मीदवारों को नियुक्ति के संबंध में दो विकल्प चुनने की अनुमति है: (i) परिवीक्षा अवधि सहित स्थायी नियुक्ति या (ii) संविदा आधार पर नियुक्ति। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 'नौकरी संबंधी संगोष्ठी' के समय अपने विकल्प का उल्लेख करें। (ख) पद के लिए वेतनमान: (i) परिवीक्षा अवधि सहित नियमित नियुक्ति (स्थायी आधार पर):
(ii) संविदा नियुक्ति पर: सीटीसी आधार पर समतुल्य वार्षिक मुआवजा पैकेज लगभग 20.00 लाख रुपये (2.00 मिलियन रुपये) प्रति वर्ष होगा। 5. चयन प्रक्रिया: आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करके योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिन्हें प्रारंभिक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को आरबीआई में 'जॉब सेमिनार' में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन 'जॉब सेमिनार' में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने मात्र से ही किसी भी उम्मीदवार को प्रारंभिक साक्षात्कार/नौकरी प्रशिक्षण संगोष्ठी में शामिल होने का स्वतः अधिकार नहीं मिल जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक साक्षात्कार/नौकरी प्रशिक्षण संगोष्ठी के स्थान और तिथि की सूचना समय रहते दे दी जाएगी। 6. आवेदन कैसे करें: (i) इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना आवेदन ई-मेल या डाक द्वारा “महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, तीसरी मंजिल, आरबीआई बिल्डिंग, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, बायकुला, मुंबई - 400008” को निर्धारित प्रारूप में (जैसा कि इस विज्ञापन में नीचे दिया गया है) जमा करना होगा। (ii) उपयुक्त स्थान पर हाल की तस्वीर चिपकाई जानी चाहिए और आवेदन पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर होने चाहिए। अपूर्ण और अस्पष्ट आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे। (iii) आवेदन वाले ई-मेल/कवर में उल्लिखित विषय के ऊपर आवेदन किए गए पद का नाम अवश्य लिखा होना चाहिए, जैसे 'आरबीजी में अनुसंधान पदों के लिए आवेदन'। (iv) आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज जमा किए जाने चाहिए:
7. सामान्य नियम/निर्देश: (i) आवेदन का प्रारूप अंत में दिया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना चाहिए । (ii) उम्मीदवारों को आवेदन के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता के समर्थन में संबंधित प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्रों की प्रतियां और शोध कार्य के समर्थन में उपयुक्त दस्तावेज संलग्न करने चाहिए । उनकी उम्मीदवारी आवेदन में दी गई जानकारी और साथ में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की प्रतियों के आधार पर विचार की जाएगी। यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी गलत है या यदि बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी/नियुक्ति रद्द की जा सकती है। (iii) प्रारंभिक साक्षात्कार/नौकरी सेमिनार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों (भारत या विदेश में रहने वाले) को उनके निवास/कार्यस्थल से भारत में साक्षात्कार स्थल तक सबसे छोटे मार्ग से आने-जाने का इकोनॉमी क्लास हवाई किराया वापस किया जाएगा। (iv) किसी भी रूप में प्रचार करना अयोग्यता होगी। (v) पात्रता, साक्षात्कार के संचालन, मूल्यांकन, साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता मानकों को निर्धारित करने, रिक्तियों की संख्या और परिणाम की सूचना से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा और इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। (vi) इस विज्ञापन से उत्पन्न होने वाला कोई भी विवाद केवल मुंबई स्थित न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र के अधीन होगा। (vii) ये पद आरबीआई के कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) के लिए भी खुले हैं, जो बैंक द्वारा अपने परिपत्र सीओ.एचआरएमडी. संख्या जी-75/5599/05.01.01/2013-2014 दिनांक 20 दिसंबर, 2013 के माध्यम से अलग से निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। (viii) भारत में सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत उम्मीदवार : भारत में सरकारी क्षेत्र, सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/वित्तीय संस्थानों/बैंकों, सार्वजनिक उद्यमों या अन्य समान संगठनों में स्थायी या अस्थायी रूप से या आकस्मिक या दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के अलावा कार्यभारित कर्मचारियों के रूप में कार्यरत सभी उम्मीदवारों को बोर्ड को अपना आवेदन जमा करने से पहले अपने नियोक्ता (कार्यालय/विभाग प्रमुख) को लिखित रूप में इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सूचना देना आवश्यक है। आवेदन करते समय, ऐसे संगठनों में कार्यरत उम्मीदवारों को यह वचन देना होगा कि उन्होंने अपने कार्यालय/विभाग प्रमुख को इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लिखित सूचना दे दी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि उनके नियोक्ता से बोर्ड को इस भर्ती/साक्षात्कार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अनुमति न देने का कोई पत्र प्राप्त होता है, तो उनका आवेदन/उम्मीदवारी अस्वीकृत की जा सकती है। ज्वाइनिंग के समय, अनुशंसित उम्मीदवारों को अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/सरकारी/अर्ध-सरकारी नियोक्ता से उचित डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लाना होगा। 8. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: सभी निर्धारित दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र डाक या ई-मेल द्वारा 16 दिसंबर 2016 तक बोर्ड के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। आवेदन प्राप्त होने में किसी भी प्रकार की देरी या डाक में खो जाने की स्थिति में बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा। टिप्पणी: यदि कोई संशोधन या आगे की घोषणा आवश्यक हो, तो वह केवल बैंक की वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जाएगी। |
|||||||||||||||||||||||
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: