भारतीय रिज़र्व बैंक – सलाहकार/ विशेषज्ञ/ विश्लेषकों की (संविदा आधार पर) लेटरल भर्ती – आवेदनों के ऑनलाईन पंजीकरण तथा शुल्क/ सूचना प्रभारों के भुगतान हेतु संशोधित तारीखें - आरबीआई - Reserve Bank of India
231393
दिनांक: जुलाई 23, 2020
भारतीय रिज़र्व बैंक – सलाहकार/ विशेषज्ञ/ विश्लेषकों की (संविदा आधार पर) लेटरल भर्ती – आवेदनों के ऑनलाईन पंजीकरण तथा शुल्क/ सूचना प्रभारों के भुगतान हेतु संशोधित तारीखें
(विज्ञापन सं.3ए/2019-20, दिनांक मार्च 27, 2020) कृपया सलाहकार/ विशेषज्ञ/ विश्लेषकों की (संविदा आधार पर) लेटरल भर्ती हेतु आवेदनों के ऑनलाईन पंजीकरण तथा शुल्क/ सूचना प्रभारों के भुगतान की तारीखें स्थगित किए जाने के संबंध में अप्रैल 01, 2020 को जारी सूचना देखें। बंद में अब दी जा रही ढ़ील के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है कि आवेदनों का ऑन-लाईन पंजीकरण तथा शुल्क/ सूचना प्रभारों का भुगतान अगस्त 03, 2020 से प्रारंभ होगा और अगस्त 22, 2020 की शाम 6.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन www.rbi.org.in पर भरे जा सकेंगे। विज्ञापन सं.3ए/2019-20, दिनांक मार्च 27, 2020 में वर्णित अन्य सभी शर्तें और पात्रता यथावत रहेंगी। |
क्या यह पेज उपयोगी था?