विधि अधिकारी ग्रेड बी की भर्ती – लिखित परीक्षा की तारीख में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
228828
दिनांक: फ़रवरी 20, 2013
विधि अधिकारी ग्रेड बी की भर्ती – लिखित परीक्षा की तारीख में परिवर्तन
विधि अधिकारी ग्रेड ‘बी’ की भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन सं. 2ए/2012-13 की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है । उक्त भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख को पुनर्निर्धारित किया गया है तथा अब यह रविवार, 07 अप्रैल 2013 को आयोजित की जाएगी (31 मार्च 2013 के बजाय, जैसा कि पहले विज्ञापित किया गया था) । प्रवेश दिए गए सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जिसमें नई तारीख (07 अप्रैल 2013) और स्थान यथावत् दर्शाए गए हों यथासमय भेज दिए जाएंगे । |
क्या यह पेज उपयोगी था?