व्यावसायिक परामर्शदाता की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
228879
दिनांक: अप्रैल 30, 2013
व्यावसायिक परामर्शदाता की नियुक्ति
हमें अपने स्टाफ को परामर्श सेवा (Counselling Services) प्रदान करने हेतु संविदा आधार (Contract basis) पर अंशकालिक (चार घण्टे प्रति सप्ताह) व्यावसायिक परामर्शदाता की आवश्यकता है। अधिमानता: पाँच वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले इच्छुक व्यक्ति अपना वर्तमान पद नियोजन दर्शाते हुए अपने Bio-data के साथ दिनाँक 20 मई 2013 तक आवेदन कर सकते हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए श्री संजय कुमार जैन, प्रबंधक (कार्मिक), भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर से दूरभाष – 0512-2333266, अथवा ई-मेल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसे नौकरी का प्रस्ताव न समझा जाए। क्षेत्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड |
क्या यह पेज उपयोगी था?