शुद्धिपत्र – भारतीय रिज़र्व बैंक – विधि सलाहकारों ग्रेड ‘एफ’ तथा ग्रेड ‘सी’/’डी’ (सभी संविदा आधार पर) के पदों पर भर्ती - आरबीआई - Reserve Bank of India
230689
दिनांक: सितंबर 21, 2018
शुद्धिपत्र – भारतीय रिज़र्व बैंक – विधि सलाहकारों ग्रेड ‘एफ’ तथा ग्रेड ‘सी’/’डी’ (सभी संविदा आधार पर) के पदों पर भर्ती
उक्त पद के लिए दिनांक 19 सितंबर 2018 के हमारे विज्ञापन सं. 3ए/2018-19 के लिए शुद्धिपत्र ।
यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक में विधि सलाहकारों ग्रेड ‘एफ’ तथा ग्रेड ‘सी’/’डी’ (सभी संविदा आधार पर) के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक दिनांक 28 सितंबर 2018 से 12 अक्तूबर 2018 तक खुली रहेगी।
टिप्पणी: दिनांक 19 सितंबर 2018 की विज्ञापन सं. 3ए/2018-19 में उल्लिखित अन्य सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, तो केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर ही प्रदर्शित किया जाएगा।
क्या यह पेज उपयोगी था?