शुद्धिपत्र - संयुक्त वरिष्ठता समूह (सीएसजी) शाखाओं में पदों पर सीधी भर्ती – पैनल वर्ष 2018
|
हमारे दिनांक 3 जुलाई 2018 के विज्ञापन सं. 6ए/2017-18 के पैरा 3 (III) 2 पर न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं में अधिकारी ग्रेड बी डीआर-आनीअवि के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पर शुद्धिपत्र
अधिकारी ग्रेड बी डीआर-आनीअवि के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में अनिवार्य पात्रता मानदंड निम्नानुसार पढ़ा जाए :
| पद |
न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं (01.07.2018 को): |
| 2. अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) -आनीअवि |
अनिवार्य:
a. भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित अर्थशास्त्र/अर्थमिति/मात्रात्मक अर्थशास्त्र/गणितीय अर्थशास्त्र/ एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम / वित्त में स्नातकोत्तर डिग्री।
b. भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित वित्त में पीजीडीएम/एमबीए ।
c. भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की किसी भी उपश्रेणी यथा कृषि/व्यवसाय/विकास/अनुप्रयुक्त आदि में स्नातकोत्तर डिग्री।
|
टिप्पणी: दिनांक 3 जुलाई 2018 के विज्ञापन सं. 6ए/2017-18 में दिए गए सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र यदि कोई हो तो, इसे केवल हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा।
|