शुद्धिपत्र - संविदा आधार पर विधि सलाहकार ग्रेड एफ तथा ग्रेड सी/डी तथा निदेशक-संचार ग्रेड ‘ई’ तथा अधिकारी ग्रेड ‘बी’ - 2017 - आरबीआई - Reserve Bank of India
शुद्धिपत्र - संविदा आधार पर विधि सलाहकार ग्रेड एफ तथा ग्रेड सी/डी तथा निदेशक-संचार ग्रेड ‘ई’ तथा अधिकारी ग्रेड ‘बी’ - 2017
यह सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित भर्तियों के कार्य अनुभव के संबंध में इन भर्तियों के लिए पात्रता मानदंडों में मामूली संशोधन हुआ है:
1. संविदा आधार पर विधि सलाहकार ग्रेड एफ तथा ग्रेड सी/डी :
2. निदेशक-संचार ग्रेड ‘ई’ तथा अधिकारी ग्रेड ‘बी’:
ऊपरोक्त दोनों पदो के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव कि गणना न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने की तारीख के बाद की जाएगी
3. जिन ऊमीद्वारों ने पहले ही आवेदन कर लिया है वे दोबारा आवेदन न करे
तद्नुसार उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल 25 अगस्त 2017, पूर्वाह्न 10.00 बजे से 5 सितंबर 2017 (शाम 6.00 बजे) तक खुला रहेगा।
टिप्पणी: विज्ञापन सं. 1ए तथा 1बी/2017-18 में उल्लिखित अन्य नियम तथा शर्तें यथावत् रहेंगी। विस्तृत विवरण के लिए कृपया बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in देखें।