संविदा के आधारपर चिकित्सा परामर्शदाताओं की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
49511498
दिनांक: अप्रैल 01, 2015
संविदा के आधारपर चिकित्सा परामर्शदाताओं की नियुक्ति
भारतीय रिज़र्व बैंक के आवासीय औषधालयों में संविदा आधार पर प्रति घंटे पारिश्रमिक चिकित्सा परामर्शदाताओं की नियुक्ति के लिए एलोपैथिक प्रणाली में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की एम.बी.बी.एस डिग्री और/या जनरल मेडिसिन में स्नातकोत्तर पदवी प्राप्त तथा किसी भी अस्पताल में या चिकित्सक के रूप में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित करता है । इस नियुक्ति से संबंधित पात्रता और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, भर्ती अनुभाग, मेन बिल्डिंग, फोर्ट, मुंबई 400001 से अथवा बैंक की वेब-साईट www.rbi.org.in से प्राप्त की जा सकती हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल 10, 2015 है ।
क्या यह पेज उपयोगी था?