संविदा के आधार पर निर्धारित घंटावार पारिश्रमिक पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति, शिमला, हिमाचल प्रदेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
संविदा के आधार पर निर्धारित घंटावार पारिश्रमिक पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति, शिमला, हिमाचल प्रदेश
भारतीय रिज़र्व बैंक, शिमला संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की 01 (एक) रिक्ति (अनारक्षित) पर नियुक्ति हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा की एलोपैथिक पद्धति में स्नातक (MBBS) तथा किसी अस्पताल या क्लीनिक में कम से कम 02 वर्ष का अनुभव (Practising in Medicine) रखने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित करता है। इस संबंध में विस्तृत “आवेदन पत्र” बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से "आरबीआई में अवसर>>मौजूदा रिक्तियाँ >> रिक्तियाँ" के अंतर्गत 23 जुलाई 2021 से 12 अगस्त 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं या भारतीय रिज़र्व बैंक, 40, एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्प्टी, शिमला - 171009 से सभी कार्य दिवसों पर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सील बंद लिफ़ाफ़े में 12 अगस्त 2021 को दोपहर 03:00 बजे तक उपरोक्त पते पर स्वीकार किए जाएंगे। कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर ही प्रदर्शित किया जाएगा।