List of candidates admitted to the Written Examination for Recruitment of Assistant Manager (Rajbhasha) in Gr. ‘A’ - आरबीआई - Reserve Bank of India
सहायक प्रबंधक (राजभाषा) ग्रेड ‘ए’ की भर्ती – दिनांक 22 अप्रैल 2012 को लिखित परीक्षा
प्रवेश दिए गए उम्मीदवारों की सूची – केंद्रवार भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड द्वारा उपर्युक्त परीक्षा में प्रवेश दिए गए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं । प्रवेश दिए गए वे उम्मीदवार जिन्हें प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं वे आवश्यक मार्गदर्शन के लिए परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले से किसी भी दिन अपने विधिवत् हस्ताक्षरित पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ आवेदन में दिए गए परीक्षा केंद्र पर (चेन्नै तथा कोच्ची केंद्र को छोड़कर) कार्यालय समय के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रभारी से संपर्क करें । उपर्युक्त अनुदेशों का पालन न करने पर उम्मीदवार को इस बात का कोई हक प्राप्त नहीं होगा कि उसके मामले पर कोई विचार किया जाए । टिप्पणी: लिखित परीक्षा का आयोजन करने के उद्देश्य से बोर्ड ने बेंगलूर के साथ चेन्नै तथा तिरुवनंतपुरम के साथ कोच्ची केंद्र को मिलाने का निर्णय लिया है । अत: प्रवेश दिए गए वे उम्मीदवार जिन्होंने (अपने आवेदन में) परीक्षा के लिए चेन्नै केंद्र तथा कोच्ची केंद्र चुना है को सूचित किया जाता है कि वे आवश्यक मार्गदर्शन के लिए क्रमशः भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रभारी, नृपतुंगा रोड, बेंगलूर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रभारी, बेकरी जंक्शन, तिरुवनंतपुरम से संपर्क करें । |