राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफ़ई) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद हेतु आवेदन - आरबीआई - Reserve Bank of India
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफ़ई) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद हेतु आवेदन
राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफ़ई) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) और पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफ़आरडीए) द्वारा प्रवर्तित धारा 8 की (लाभ न कमाने वाली) कंपनी है। वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की वित्तीय शिक्षण संबंधी राष्ट्रीय कार्यनीति के तहत जनसंख्या के सभी वर्गों के लिए भारत भर में वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीएफई का गठन किया गया है। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफ़ई) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीईओ से यह अपेक्षित है कि वह निदेशक मंडल के समग्र मार्गदर्शन में एनसीएफई को प्रशासनिक, परिचालनात्मक और कार्यनीतिक नेतृत्व प्रदान करें। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति के दायित्व, उन्हें देय पारिश्रमिक, अर्हता, आयु और कार्यकाल, सामान्य निर्देशों और आवेदन करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://ncfe.org.in/careers लिंक पर जाएँ। |