डिप्टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित है - आरबीआई - Reserve Bank of India
डिप्टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित है
1.अर्हता एवं अनुभवः (i)भारत सरकार में सचिव अथवा समतुल्य स्तर के अनुभव सहित लोक प्रशासन में कम से कम 25 वर्ष के कार्य अनुभव वाले व्यक्ति; अथवा (ii)भारतीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय लोक वित्त संस्थान में कम से कम 25 वर्ष के कार्य अनुभव वाले व्यक्ति; अथवा (iii)राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगत क्षेत्र (क्षेत्रों) में विलक्षण प्रतिभा तथा बेहतर कार्यनिष्पादन के रिकॉर्ड वाले व्यक्ति। 2.आयुः दिनांक 15.1.2025 की स्थिति के अनुसार 60 वर्ष से अधिक न हो। 3.वेतन एवं भत्तेः यह पद 2,25,000 रुपए (लेवल 17) के वेतनमान में है। 4.कार्यकालः यह नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी और उक्त व्यक्ति पुनर्नियुक्ति के पात्र होंगे। 5.आवेदन प्रस्तुत करनाः सीवी, एक पासपोर्ट आकार की फोटो तथा तीन परिचितों के नाम तथा उनके संपर्क के ब्यौरे के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन नीचे उल्लिखित अधिकारी को प्रस्तुत किये जाएं: श्री संजय कुमार मिश्र अवर सचिव (बीओ.I) वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय, द्वितीय तल जीवन दीप भवन, संसद मार्ग नई दिल्ली -110001 दूरभाषः 011-23747189 ई-मेलः bo1@nic.in 5.1 आवेदन का प्रारूप https://financialservices.gov.in/ और https://rbi.org.in/ पर उपलब्ध है। 6. अंतिम तिथिः आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 है। टिप्पणीः (i) वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग आवेदन प्राप्त न होने अथवा इसे प्राप्त होने में किसी भी प्रकार के विलम्ब के लिए जवाबदेह नहीं होगा। (ii) यह नोट किया जा सकता है कि वित्तीय क्षेत्र विनियामकीय नियुक्ति सर्च समिति (एफएसआरएएससी) भी ऐसे व्यक्ति , जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है, की पहचान तथा उनकी अनुशंसा कर सकती है। यह समिति उत्कृष्ट अभ्यर्थियों के संबंध में पात्रता तथा अर्हता/अनुभव मानदंडों में छूट की सिफारिश भी कर सकती है। |