आईजीआईडीआर हेतु निदेशक की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
आईजीआईडीआर हेतु निदेशक की नियुक्ति
इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान (आईजीआईडीआर), भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा स्थापित एक स्वायत्त उन्नत अनुसंधान संस्थान है, जिसका मुख्य प्रयोजन बहु-विषयक मुद्दों पर शोध निष्पादित करना है। आईजीआईडीआर द्वारा अर्थशास्त्र एवं समकालीन नीतिगत मुद्दों पर स्नातकोत्तर/पीएचडी कार्यक्रम भी प्रदान किया जाता है एवं इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समतुल्य विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त है। संस्थान को आरबीआई द्वारा वित्तपोषित किया जाता है एवं मूल शोध के अतिरिक्त, संस्थान सरकारों, आरबीआई एवं यूएनडीपी, यूएनसीटीएडी, वर्ल्ड बैंक आदि जैसे सुपरनेशनल संस्थानों हेतु परियोजनाओं का निष्पादन करता है।
संस्थान द्वारा निदेशक के रूप में एक उत्कृष्ट शोध एवं अकादमिक उपलब्धियों के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले प्रतिष्ठित विद्वान की नियुक्ति की जानी है, जो संस्थान के प्रमुख शैक्षणिक एवं कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उच्चतम स्तर की योग्यता, सत्यनिष्ठा, नैतिकता और संस्थागत प्रतिबद्धता रखने वाले व्यक्ति को निदेशक के रूप में नियुक्त करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद होना चाहिए, जिसके पास किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कम से कम दस वर्ष का अनुभव या प्रतिष्ठित शोध एवं/या अकादमिक प्रशासनिक संगठन में कम से कम दस वर्ष के अनुभव के साथ अकादमिक नेतृत्व के प्रदर्शन का प्रमाण भी होना चाहिए। निदेशक की नियुक्ति प्रारंभ में पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी एवं वह पुनर्नियुक्ति के लिए एक बार में पांच वर्ष या उससे कम की अवधि / 65 वर्ष की आयु तक पात्र होंगे। । दिनांक अप्रैल 18, 2022 को आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नियुक्त निदेशक को उद्योग मानकों के अनुरूप आकर्षक पारिश्रमिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। आवेदन/नामांकन को विस्तृत जीवन-वृत्त के साथ (केवल निर्धारित प्रारूप में) डाक द्वारा आईजीआईडीआर सर्च समिति 2022, द्वारा कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य कार्यालय भवन, दूसरी मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई 400001 अथवा ईमेल द्वारा दिनांक अप्रैल 18, 2022 को शाम 05:30 बजे तक प्रेषित किया जाना अपेक्षित है। सर्च समिति को आमंत्रण के माध्यम से रिक्ति को भरने का अधिकार है।