संविदा के आधार पर निर्धारित घंटावार पारिश्रमिक पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
संविदा के आधार पर निर्धारित घंटावार पारिश्रमिक पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति
भारतीय रिज़र्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010 के ला-प्लास अधिकारी आवास, शाहनजफ रोड, हजरतगंज, लखनऊ – 226001 तथा स्टाफ क्वार्टर्स, सेक्टर–‘जे’, अलीगंज, लखनऊ–226024, के औषधालय के लिए संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के 01 (एक) पद (अनारक्षित) भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन-पत्र क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, 8-9, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010 के पते पर दिनांक 14 जुलाई 2020 को 17.00 बजे तक पहुँच जाने चाहिए।
1. अभ्यर्थी को भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में मेडिकल स्नातक (MBBS) होना चाहिए। जनरल मेडिसिन में परास्नातक डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
2. अभ्यर्थी के पास किसी अस्पताल अथवा चिकित्सक के रूप में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थी का अपना निजी औषधालय अथवा निवास स्थान हमारे उपर्युक्त औषधालयों के 3 से 5 कि.मी. के दायरे में होना चाहिए।
3. संविदा केवल तीन वर्षों हेतु ही मान्य होगी। संविदा की समाप्ति के पश्चात इसका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
4. चिकित्सा परामर्शदाता की कुल पारिश्रमिक उसके ड्यूटी के वास्तविक कार्य-समय के आधार पर निर्धारित की जाएगी जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है।
कार्यालय भवन एवं लाप्लास अधिकारी आवास स्थित औषधालय हेतु चिकित्सा परामर्शदाता की कार्य अवधि:-
क्रमांक | औषधालय | कार्य-समय | पारिश्रमिक |
1 | बैंक के मुख्य कार्यालय भवन 8-9, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010 में स्थित औषधालय | पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 15.30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार तक) |
रु. 850/- प्रति घंटा । कुल मासिक पारिश्रमिक में से रु. 1000/- को वाहन किराया खर्च माना जाएगा। रु. 1000/- प्रति माह के मोबाइल प्रभार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। |
2 | ला-प्लास अधिकारी आवास, शाहनजफ रोड, हजरतगंज, लखनऊ - 226001 के औषधालय में | पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक (मंगलवार एवं बुधवार) |
अलीगंज स्टाफ क्वार्टर्स स्थित औषधालय हेतु चिकित्सा परामर्शदाता की कार्य अवधि:-
1. | अलीगंज स्टाफ क्वार्टर्स सेक्टर-जे, अलीगंज, लखनऊ – 226024 के औषधालय में | प्रात: काल 7.00 बजे से 10.00 बजे तक (सोमवार से शनिवार तक) |
रु. 850/- प्रति घंटा । कुल मासिक पारिश्रमिक में से रु. 1000/- को वाहन किराया खर्च माना जाएगा। रु. 1000/- प्रति माह के मोबाइल प्रभार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। |
5. सूचीबद्ध चिकित्सक को ला-प्लास अधिकारी आवास, लखनऊ व अलीगंज स्टाफ क्वार्टर्स सेक्टर-जे, अलीगंज, लखनऊ दोनों औषधालय हेतु सेवाएं ली जा सकती है या किसी एक औषधालय हेतु बैंक की आवश्यकतानुसार सेवाएं ली जा सकती है।
6. बैंक के पास समय-समय पर पारिश्रमिक की दर की समीक्षा करने तथा अपने प्रशासनिक एवं परिचालनात्मक आवश्यकताओं के अनुकूल कार्य-समय में परिवर्तन करने का विवेकाधिकार सुरक्षित होगा।
7. आवेदन पत्र केवल संलग्न निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाए। आवेदनपत्र लिफाफे में भरकर भेजा जाना चाहिए जिसके ऊपर ‘संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्साधिकारी के पद के लिए आवेदन’ लिखा हो।
8. बैंक साक्षात्कार के पात्र अभ्यर्थियों के लिए एक साक्षात्कार आयोजित करेगा। बैंक उन अभ्यर्थियों को छोड़कर जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है, किसी भी अभ्यर्थी का साक्षात्कार नहीं लेगा और ना हीं उनसे कोई पत्राचार करेगा। उक्त पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति केवल तभी की जाएगी जब उन्हें चिकित्सा आधार पर उपयुक्त पाया जाए तथा वे अनुलग्नक I में वर्णित नियम एवं शर्तों और अनुलग्नक II में उल्लिखित आचार संहिता हेतु अपनी स्वीकारोक्ति प्रदान कर दें।