Appointment of Part-Time Bank’s Medical Consultant on contract basis with fixed hourly remuneration, Lucknow - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्रतिघंटा नियत पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति [अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित]
भारतीय रिज़र्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010 के कार्यालय परिसर, ला - प्लास अधिकारी आवास, शाहनजफ रोड, हजरतगंज, लखनऊ - 226001 तथा स्टाफ क्वार्टर्स, सेक्टर - जे, अलीगंज, लखनऊ–226024, के औषधालय के लिए संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के 01 (एक) रिक्ति (अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित) भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन-पत्र क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, 8-9, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010 के पते पर दिनांक 31 जुलाई 2021 को 1700 बजे तक पहुँच जाने चाहिए। आवेदन-पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजे जा सकते हैं। आवेदन-पत्र केवल पंजीकृत डाक/ कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
1. अभ्यर्थी अनुसूचित जाति वर्ग से होना चाहिए तथा राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में मेडिकल स्नातक (MBBS) होना चाहिए। जनरल मेडिसिन में परास्नातक डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
2. अभ्यर्थी के पास किसी अस्पताल या क्लीनिक में पंजीकृत चिकित्सक के रूप में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थी का अपना निजी औषधालय अथवा निवास स्थान हमारे उपर्युक्त औषधालयों के 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए।
3. संविदा (नियुक्ति की शर्तें) मात्र तीन वर्षों हेतु ही मान्य होगी। संविदा की अवधि समाप्त होने के पश्चात इसका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
4. अंशकालिक चिकित्सा परामर्शदाता (संविदा पर) की कुल पारिश्रमिक उसके ड्यूटी के वास्तविक कार्य-समय के आधार पर निर्धारित की जाएगी जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है।
कार्यालय भवन एवं लाप्लास अधिकारी आवास स्थित औषधालय हेतु चिकित्सा परामर्शदाता की कार्य अवधि:-
क्रमांक | औषधालय | कार्य-समय | पारिश्रमिक |
1 | बैंक के मुख्य कार्यालय भवन 8-9, विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010 में स्थित औषधालय | पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार तक) |
₹1000/- प्रति घंटा । कुल मासिक पारिश्रमिक में से ₹1000/- को वाहन किराया खर्च माना जाएगा। ₹1000/- प्रति माह के मोबाइल प्रभार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। |
2 | ला-प्लास अधिकारी आवास, शाहनजफ रोड, हजरतगंज, लखनऊ - 226001 के औषधालय में | अपराह्न 04:00 बजे से 05:30 बजे तक (मंगलवार एवं गुरुवार) |
रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, अलीगंज में स्थित औषधालय हेतु चिकित्सा परामर्शदाता की कार्य अवधि:-
1. | रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, सेक्टर-जे, अलीगंज, लखनऊ – 226024 के औषधालय में | पूर्वाह्न 07:00 बजे से 10:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार तक) |
₹1000/- प्रति घंटा । कुल मासिक पारिश्रमिक में से ₹1000/- को वाहन किराया खर्च माना जाएगा। ₹1000/- प्रति माह के मोबाइल प्रभार की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। |
5. अंशकालिक चिकित्सा परामर्शदाता को कार्यालय परिसर, गोमतीनगर, लखनऊ; ला-प्लास अधिकारी आवास, हज़रतगंज, लखनऊ व रिज़र्व बैंक स्टाफ़ क्वार्टर्स, सेक्टर-जे, अलीगंज, लखनऊ- किसी एक औषधालय या तीनों औषधालयों हेतु बैंक की आवश्यकतानुसार सेवाएं ली जा सकती है।
6. बैंक के पास समय-समय पर पारिश्रमिक की दर की समीक्षा करने तथा अपने प्रशासनिक एवं परिचालनात्मक आवश्यकताओं के अनुकूल कार्य-समय में परिवर्तन करने का विवेकाधिकार सुरक्षित होगा।
7. आवेदन पत्र केवल संलग्न निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाए। आवेदन पत्र बंद लिफ़ाफ़े में भरकर भेजा जाना चाहिए जिसके ऊपर ‘संविदा के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्साधिकारी के पद के लिए आवेदन’ लिखा हो।
8. बैंक पात्र उम्मीदवारों के लिए एक साक्षात्कार आयोजित करेगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों के अलावा, बैंक उन उम्मीदवारों के साथ कोई पत्राचार नहीं करेगा, जिन्हें साक्षात्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। पद के लिए चयनित उम्मीदवार को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ पाए जाने और जाति, आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियों को जमा करने पर नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों को एक जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित) का प्रस्तुत करना होगा। जाति प्रमाण-पत्र केवल निर्धारित प्रारूप में नामित प्राधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए जो भारत सरकार के तहत पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की जाति, अधिनियम/ आदेश जिसके तहत जाति को अनुसूचित जाति के रूप में मान्यता दी गई है और गांव / शहर जहाँ से उम्मीदवार रहने वाला हो, को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी जाति/ समुदाय का नाम और उनके जाति/समुदाय प्रमाण पत्र में उसकी वर्तनी ठीक उसी तरह होनी चाहिए जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित सूचियों में उल्लिखित है। जाति प्रमाण पत्र में जाति के नाम(वर्तनी) में किसी भी भिन्नता पाये जाने पर प्रमाण-पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के समय जाति, आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि के संबंध में प्रमाण पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इस उद्देश्य के लिए चुने गए उम्मीदवार को अनुबंध – I के नियम व शर्तों तथा अनुबंध - II के आचार संहिता को स्वीकार करने के आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के रूप में कार्यग्रहण करने की अनुमति दी जाएगी।