अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
78491388
को प्रकाशित मार्च 30, 2017
अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2016-17/262 30 मार्च 2017 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया, अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना दिनांक 22 फरवरी 2017 की भारत की राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सहयोगी बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक के साथ समामेलन को अधिसूचित किया गया है। आदेश 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी होग। 2. अत: यह निर्णय लिया गया है कि अब तक सहयोगी बैंकों द्वारा धारित जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्व भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया जाए। तदनुसार अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौपा गया है:-
3. देश भर में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?