एसएलबीसी संयोजक का दायित्व – तेलंगाना
आरबीआई/2016-17/261 30 मार्च 2017 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया, एसएलबीसी संयोजक का दायित्व – तेलंगाना दिनांक 22 फरवरी 2017 की भारत की राजपत्र अधिसूचना जी.एस.आर. 157 (ई) के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के भारतीय स्टेट बैंक के साथ समामेलन को अधिसूचित किया गया है। यह ‘स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद अर्जन आदेश, 2017, 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा। 2. अत: यह निर्णय लिया गया है कि तेलंगाना राज्य के एसएलबीसी संयोजक का दायित्व भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया जाए। 3. अन्य राज्यों में एसएलबीसी संयोजक के दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: