भारतीय रिज़र्व बैंक, 1934 की द्वितीय अनुसूची में "गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैंक, लिमिटेड,ठाणे" के नाम का “जीपी पारसिक सहकारी बैंक लिमिटेड, कलवा, ठाणे" के रूप में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक, 1934 की द्वितीय अनुसूची में "गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैंक, लिमिटेड,ठाणे" के नाम का “जीपी पारसिक सहकारी बैंक लिमिटेड, कलवा, ठाणे" के रूप में परिवर्तन
आरबीआई/2017-18/59 सितंबर 21, 2017 सभी सहकारी बैंक महोदय / महोदया, भारतीय रिज़र्व बैंक, 1934 की द्वितीय अनुसूची में "गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैंक, लिमिटेड,ठाणे" के नाम का “जीपी पारसिक सहकारी बैंक लिमिटेड, कलवा, ठाणे" के रूप में परिवर्तन हम सूचित करते हैं कि 15 मार्च 2017 की अधिसूचना सं. डीसीबीआर.आरएडी.(पीसीबी)अधि सं. 1/08.02.205/2016-17 के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की द्वितीय अनुसूची में "गोपीनाथ पाटिल पारसिक जनता सहकारी बैंक, लिमिटेड, ठाणे" का नाम, "जीपी पारसिक सहकारी बैंक लिमिटेड, कलवा, ठाणे" के रूप में बदल दिया गया है, जिसे दिनांक 2 सितंबर 2017 के भारतीय राजपत्र (भाग ।।।-खंड 4) में प्रकाशित किया गया है। भवदीय, (नीरज निगम) |