वर्ष 2017-18 के दौरान अंतरिम आधार पर अल्पावधि फसल ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना जारी रखने के संबंध में - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्ष 2017-18 के दौरान अंतरिम आधार पर अल्पावधि फसल ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना जारी रखने के संबंध में
आरबीआई/2016-17/308 25 मई 2017 अध्यक्ष/ प्रबंध निदेशक महोदय/ महोदया वर्ष 2017-18 के दौरान अंतरिम आधार पर अल्पावधि फसल ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना जारी रखने के संबंध में कृपया अल्पावधि फसल ऋण 2016-17 के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना पर दिनांक 4 अगस्त 2016 का हमारा परिपत्र विसविवि.केंका.एफएसडी.बीसी.सं.9/05.02.001/2016-17 देखें। वर्ष 2017-18 के लिए इस योजना के संबंध में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचित किया है कि उन्होंने ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना जारी रखने की प्रक्रिया शुरू की है। 2. उपरोक्त को देखते हुए भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगे अनुदेश प्राप्त होने तक अंतरिम उपाय के रूप में उक्त परिपत्र में निहित, 2016-17 के लिए इस योजना हेतु अनुमोदित शर्तों पर, वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना कार्यान्वित की जाए। अत: सभी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे इसे नोट करें और तदनुसार 2017-18 के लिए ब्याज सबवेंशन (छूट) योजना कार्यान्वित करें। भवदीय (अजय कुमार मिश्रा) |