विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (SBN) को जमा करना – मुद्रा तिजोरी शेष राशि सीमा / नकदी धारण सीमा - आरबीआई - Reserve Bank of India
विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (SBN) को जमा करना – मुद्रा तिजोरी शेष राशि सीमा / नकदी धारण सीमा
आरबीआई/2016-17/164 29 नवम्बर 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, विनिर्दिष्ट बैंक नोटों (SBN) को जमा करना – मुद्रा तिजोरी शेष राशि सीमा / नकदी धारण सीमा कृपया हमारे दिनांक 27 अक्तूबर, 2009 के परिपत्र डीसीएम(आयो)सं 2598/03.02.05/2009-10 का संदर्भ लें जिसमें अन्य विषयों के साथ कहा गया था कि मुद्रा तिजोरी में तिजोरी शेष राशि जो मुद्रा तिजोरी शेष राशि सीमा / नकदी धारण सीमा से अधिक शेष होने पर उसे बैंक की अपनी नकदी मानी जाएगी तथा अंतर तिजोरी में आपसी आदान प्रदान की अनुमति नहीं होगी । 2. विनिर्दिष्ट बैंक नोट बड़ी मात्रा में जमा तथा इसका संचय होने के परिणामस्वरूप, उक्त अनुदेशों को पुन: देखा गया तथा बैंकों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है:
भवदीय (पी. विजय कुमार) |