10 नवंबर से 19 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकनोटों का वितरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
10 नवंबर से 19 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकनोटों का वितरण
21 दिसंबर 2016 10 नवंबर से 19 दिसंबर 2016 के दौरान बैंकनोटों का वितरण 8 नवंबर 2016 की आधी रात से ₹ 500 और ₹ 1000 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों का वैध मुद्रा दर्जा वापस लेने की घोषणा के परिणामस्वरूप भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों के माध्यम से आम जनता को विभिन्न मूल्यवर्ग के बैंकनोटों की पर्याप्त आपूर्ति करने की व्यवस्था की। 10 नवंबर 2016 से 19 दिसंबर 2016 की अवधि में बैंकों ने रिपोर्ट किया है कि काउंटर या एटीएमों के जरिए आम जनता को ₹ 5,92,613 करोड़ के बैंकनोट जारी किए जा चुके हैं। इस अवधि में रिज़र्व बैंक ने बैंकों और उनकी शाखाओं को आम जनता के वितरण हेतु विभिन्न मूल्यवर्गों में कुल 22.6 बिलियन नोट जारी किए हैं जिनमें से 20.4 बिलियन ₹ 10, 20, 50 और 100 के छोटे मूल्यवर्ग में थे और 2.2 बिलियन ₹ 2000 और ₹ 500 के उच्च मूल्यवर्ग के थे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1602 |