डॉ. विरल वी. आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर नियुक्त किए गए - आरबीआई - Reserve Bank of India
78490362
को प्रकाशित दिसंबर 28, 2016
डॉ. विरल वी. आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर नियुक्त किए गए
28 दिसंबर 2016 डॉ. विरल वी. आचार्य भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर नियुक्त किए गए केंद्रीय सरकार ने 28 दिसंबर 2016 की अधिसूचना एफ सं. 7/1/2012-बीओ-I (पीटी.) के माध्यम से डॉ. विरल वी. आचार्य जो वर्तमान में सी.वी. स्टार प्रोफेसर ऑफ इकॉनोमिक्स, वित्त विभाग, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी – स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनस (रिज्यूमे संलग्न) के रूप में कार्यरत हैं, को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. आचार्य 20 जनवरी 2017 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। उप गवर्नर के रूप में डॉ. आचार्य मौद्रिक नीति और अनुसंधान क्लस्टर का कार्य देखेंगे। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1685 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?