01 सितंबर 2016 को खुलने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पांचवा ट्रेंच - आरबीआई - Reserve Bank of India
01 सितंबर 2016 को खुलने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पांचवा ट्रेंच
30 अगस्त 2016 01 सितंबर 2016 को खुलने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पांचवा ट्रेंच भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड का पांचवा ट्रेंच जारी करने का निर्णय लिया है। बांड के लिए आवेदन 01 सितंबर, 2016 से 09 सितंबर, 2016 तक स्वीकार किए जाएंगे। बॉण्ड 23 सितंबर 2016 को जारी किया जाएगा। बॉन्डों की बिक्री बैंको, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और विनिर्दिष्ट डाकघरों तथा मान्यताप्राप्त शेयर बाजारों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी। बॉन्ड की विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
यह विदित है कि माननीय वित्त मंत्री ने धातु सोना खरीदने के विकल्प के रूप में एक वित्तीय संपत्ति, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड विकसित करने के बारे में केंद्रीय बजट 2015-16 में घोषणा की थी। तदनुसार, 2015-16 और 2016-17 के दौरान अब तक चार ट्रैन्च जारी किए गए हैं। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/531 |