अरुणाचल प्रदेश में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
अरुणाचल प्रदेश में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2016-17/310 25 मई 2017 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय/ महोदया अरुणाचल प्रदेश में नए जिलों का गठन – अरुणाचल प्रदेश सरकार ने दिनांक 3 मार्च 2014 की राजपत्र अधिसूचना द्वारा अरुणाचल प्रदेश में चार नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्न ब्योरे के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक को सौंप दिया जाए:-
2. इसके अलावा, यद्यपि उक्त राजपत्र अधिसूचना में एक नया जिला "लोअर सियांग" प्रकाशित किया गया है, परंतु जिले की सीमा और प्रशासनिक इकाईयों को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, तथा अरुणाचल प्रदेश सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार यह जिला ‘नॉन फंक्शनल’ है। अतः इस जिले के लिए अग्रणी बैंक का दायित्व अलग से सौंपा जाएगा। 3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड आवंटित किया गया है। 4. अरुणाचल प्रदेश राज्य में अब तक के जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |