असम राज्य में नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
असम राज्य में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2017-18/122 18 जनवरी 2018 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/ महोदया, असम राज्य में नए जिलों का गठन – असम सरकार ने दिनांक 25 जनवरी 2016, 26 फरवरी 2016 और 5 अगस्त 2016 की राजपत्र अधिसूचनाओं के द्वारा असम राज्य में आठ नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। यह निर्णय किया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंप दिया जाए :-
2. इसके अलावा, यद्यपि 26 फरवरी 2016 की राजपत्र अधिसूचना में दो नए जिलों "पूर्व कामरूप" और "दक्षिण कामरूप" प्रकाशित किए गए हैं, असम सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार ये दो जिले अभी भी गैर-कार्यात्मक हैं। इसलिए इन जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्व अलग से सौंपा जाएगा। 3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड आवंटित किया गया है। 4. असम राज्य में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |