तेलंगाना राज्य में इक्कीस नए जिलों का सृजन – अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
तेलंगाना राज्य में इक्कीस नए जिलों का सृजन –
अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2016-17/227 16 फरवरी 2017 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महोदय / महोदया, तेलंगाना राज्य में इक्कीस नए जिलों का सृजन – तेलंगाना सरकार ने दिनांक 11 अक्तूबर 2016 की राजपत्र अधिसूचना द्वारा तेलंगाना राज्य में इक्कीस नए जिलों के सृजन को अधिसूचित किया है। इन इक्कीस नए जिलों में अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौंपने का निर्णय लिया गया है।
2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन के लिए नए जिलों के जिला कार्य कोड भी आवंटित किए गए हैं। 3. तेलंगाना राज्य के पूर्व जिलों में अग्रणी बैंक के दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |