भारत सरकार द्वारा मुद्रास्फीति सूचकांकित बॉन्ड -2023 की पुनर्खरीद - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत सरकार द्वारा मुद्रास्फीति सूचकांकित बॉन्ड -2023 की पुनर्खरीद
05 फरवरी 2016 भारत सरकार द्वारा मुद्रास्फीति सूचकांकित बॉन्ड -2023 की पुनर्खरीद भारत सरकार ने अधिसूचित किया है कि प्रतिवर्ती नीलामी के माध्यम से कुल ₹ 6,500 करोड़ (अंकित मूल्य) की राशि के लिए “1.44 प्रतिशत मुद्रास्फीति सूचकांकित सरकारी स्टॉक-2023” की पुनर्खरीद की जाएगी। यह पुनर्खरीद भारत सरकार द्वारा अधिक नकदी राशि का उपयोग करते हुए सरकारी स्टॉक के समयपूर्व उन्मोचन के लिए की जाएगी। सरकारी स्टॉक की पुनर्खरीद पूरी तरह से तदर्थ स्वरूप की है। प्रतिभूतियों की नीलामी मूल्य आधारित नीलामी स्वरूप की होगी। नीलामी एकाधिक मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए आयोजित की जाएगी। नीलामी के लिए बोलियां 11 फरवरी 2016 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे के बीच भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में प्रस्तुत की जाएंगी। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के पास निम्न अधिकार सुरक्षित रखे गए हैं:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1854 |