उन्नत सुरक्षा विशेषताओं के साथ ₹ 10 के बैंकनोट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
78505680
को प्रकाशित मार्च 09, 2017
उन्नत सुरक्षा विशेषताओं के साथ ₹ 10 के बैंकनोट जारी करना
09 मार्च 2017 उन्नत सुरक्षा विशेषताओं के साथ ₹ 10 के बैंकनोट जारी करना भारतीय रिज़र्व बैंक, महात्मा गांधी श्रृंखला- 2005 के अंतर्गत डॉ. उर्जित आर पटेल, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित ₹ 10 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जल्द ही जारी करेगा । इन बैंकनोटों में दोनों संख्या पटलों में ‘ L’ इनसेट लेटर होगा। बैंकनोट के पृष्ठ पटल पर मुद्रण वर्ष 2017 अंकित होगा । इन नोटों के संख्या पैनलों में अंक बाएं से दाएं ओर बढ़ते आकार में हैं जबकि पहले तीन अक्षरांकीय अंक (जो अंकों की शुरुआत में आते हैं) आकार में समान हैं । बैंक द्वारा पूर्व में जारी ₹ 10 मूल्यवर्ग के सभी बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे । शैलजा सिंह प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2399 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?