20,000/- रुपये और उससे अधिक राशि के मांग ड्राफ्ट जारी करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
20,000/- रुपये और उससे अधिक राशि के मांग ड्राफ्ट जारी करना
आरबीआइ/2011-12/250 4 नवंबर 2011 अध्यक्ष /मुख्य कार्यपालक महोदय 20,000/- रुपये और उससे अधिक राशि के मांग ड्राफ्ट जारी करना जैसा कि बैंक जानते हैं, आदाता खाता के रूप में रेखित लिखतों को आदाता के खाते में जमा करना पड़ता है और उनका काउंटर पर नकद भुगतान नहीं किया जाता है । तथापि, कुछ आपराधिक तत्व बिना रेखित किये हुए मांग ड्राफ्टों का उपयोग नकद के माध्यम से निपटान के विकल्प के रूप में धन का अंतरण करने में करते हैं । 2. इस परिप्रेक्ष्य में उत्पन्न विनियमन संबंधी चिन्ता का समाधान करने के लिए बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे 20,000/- रुपये और उससे अधिक राशि के मांग ड्राफ्ट अनिवार्य रूप से आदाता खाता रेखांकन के साथ ही जारी करें । भवदीय (दीपक सिंघल) |