जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए - आरबीआई - Reserve Bank of India
78504951
को प्रकाशित अप्रैल 04, 2018
जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए
3 अप्रैल 2018 जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किए जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने 3 अप्रैल 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शरू कर दिए हैं। रिज़र्व बैंक ने बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22(1) के अंतर्गत इस बैंक को भारत में भुगतान बैंक का कारोबार करने के लिए लाइसेंस जारी किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, मुंबई उन 11 आवेदकों में से एक था जिसे 19 अगस्त 2015 की प्रेस प्रकाशनी में की गई घोषणा के अनुसार भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन दिया गया था। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2617 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?