मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध - आरबीआई - Reserve Bank of India
78478841
को प्रकाशित
जुलाई 01, 2014
मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध
आरबीआइ/2014-15/64 1 जुलाई 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय / महोदया मास्टर परिपत्र - ऋण और अग्रिम - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध कृपया आप 1 जुलाई 2013 का मास्टर परिपत्र बैंपविवि.सं.डीआइआर.बीसी. 14/13.03.00/ 2013-14 देखें, जिसमें ऋणों और अग्रिमों के संबंध में सांविधिक और अन्य प्रतिबंधों से संबंधित विषयों पर 30 जून 2013 तक बैंकों को जारी किये गये अनुदेश/दिशानिर्देश समेकित किये गये हैं। उक्त मास्टर परिपत्र को 30 जून 2014 तक जारी किये गये अनुदेशों को शामिल करते हुए उपयुक्त रूप में अद्यतन कर दिया गया है और भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध कराया गया है। मास्टर परिपत्र की प्रतिलिपि संलग्न है । भवदीया (लिली वडेरा) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?