शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
78453056
को प्रकाशित जुलाई 02, 2012
शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2012-13/52 02 जुलाई 2012 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय, शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र कृपया उपर्युक्त विषय पर 01 जुलाई 2011 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैवि.बीपीडी. एमसी.सं. 15/12.03.000/2011-12 (भारतीय रिज़र्व बैंक की वेब साइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध) देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2012 तक इस विभाग द्वारा इस विषय पर जारी सभी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है तथा परिशिष्ट में उल्लिखित है। भवदीय (ए.उदगाता) संलग्नक: यथोपरि |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?