शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र - आरबीआई - Reserve Bank of India
78488860
को प्रकाशित जुलाई 01, 2013
शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र
भारिबैं/2013-14/30 01 जुलाई 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय शहरी (प्राथमिक) सहकारी बैंकों द्वारा आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) बनाए रखने पर मास्टर परिपत्र कृपया उपर्युक्त विषय पर 02 जुलाई 2012 का हमारा मास्टर परिपत्र शबैवि.बीपीडी. एमसी.सं. 15 /12.03.000/2012-13 देखें। संलग्न मास्टर परिपत्र में 30 जून 2013 तक उक्त विषय पर जारी सभी अनुदेशों/दिशानिर्देशों को समेकित एवं अद्यतन किया गया है तथा परिशिष्ट में उल्लिखित है। भवदीय (ए.के.बेरा) संलग्नक: यथोक्त |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?