सरकार के कारोबार के लिए 1 अप्रैल 2017 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखना – संशोधित अनुदेश - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकार के कारोबार के लिए 1 अप्रैल 2017 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखना – संशोधित अनुदेश
भा.रि.बैं./2016-17/259 29 मार्च, 2017 सभी एजेंसी बैंक महोदय/ महोदया, सरकार के कारोबार के लिए 1 अप्रैल 2017 को सभी एजेंसी बैंकों को खुला रखना – संशोधित अनुदेश हमने 24 मार्च 2017 के परिपत्र बैंविवि.सं.एलईजी.बीसी.56/09.07.005/2016-17 के माध्यम से सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया था कि वे वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों को और 1 अप्रैल 2017 (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिनों सहित) को सरकार का कारोबार करने वाली अपनी सभी शाखाओं को खुला रखेंगे। 2. इस संबंध में, इस प्रकार का प्रतिवेदन किया गया है कि 1 अप्रैल 2017 को बैंक शाखाओं को खोलने से वार्षिक लेखाबंदी के कार्य में, विशेष रूप से उक्त तिथि से होने वाले कुछ बैंकों के विलय को ध्यान में रखते हुए, व्यवधान आ सकता है। अतः भारत सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है कि जहाँ एजेंसी बैंक पहले सूचित किए गए अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिनों सहित) को सरकार का कारोबार करने वाली अपनी सभी शाखाओं को खुला रखेंगे, वहीं 1 अप्रैल 2017 को उक्त शाखाओं को खुला रखने की आवश्यकता नहीं है। भवदीय, (राजिंदर कुमार) |