प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक 2016-17 - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक 2016-17
21 दिसंबर 2017 प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक 2016-17 भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का आउटलुक 2016-17 के वार्षिक प्रकाशन का चौथा खंड आज प्रकाशित किया। यह https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications पर उपलब्ध है। यह प्रकाशन भारतीय रिज़र्व बैंक के सहकारी बैंक पर्यवेक्षण विभाग द्वारा निकाला गया है। इस प्रकाशन में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए अनुसूचित तथा गैर- अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों का वित्तीय लेखा कवर किया गया है। यह प्रकाशन तुलन-पत्र की मुख्य मदों, लाभ-हानि खाते, अनर्जक आस्तियों, वित्तीय अनुपातों, कार्यालयों के राज्यवार वितरण तथा प्राथमिक क्षेत्र के अग्रिम के विवरण पर समग्र सूचना देता है। इसके अलावा यह प्रकाशन पूंजी पर्याप्तता के चयनित वित्तीय अनुपातों, लाभप्रदता और कर्मचारी उत्पादकता पर अनुसूचित प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों की बैंक-वार सूचना प्रदान करता है। यह प्रकाशन केवल इलैक्ट्रॉनिक स्वरूप में वार्षिक आधार पर रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर भारतीय अर्थव्यवस्था (डीबीआईई) के लिंक https://dbie.rbi.org.in/ के अंतर्गत प्रकाशित किया जा रहा है । इस प्रकाशन की मुद्रित प्रतियां नहीं होगीं । जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1712 |