RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

78492421

उदय योजना के अंतर्गत तेलंगाना की विशेष प्रतिभूतियों का निजी नियोजन

02 मार्च 2017

उदय योजना के अंतर्गत तेलंगाना की विशेष प्रतिभूतियों का निजी नियोजन

तेलंगाना सरकार ने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्यूरंस योजना (उदय) स्कीम के अंतर्गत 8922.93 करोड़ की अधिसूचित राशि के लिए विशेष प्रतिभूतियां जारी करने का प्रस्ताव किया है। इन विशेष प्रतिभूतियों में अंशदान करने के इच्छुक पात्र बाजार सहभागियों को सूचित किया जाता है कि वे नीचे दिए गए फार्मेट के अनुसार अपनी बोलियां 06 मार्च 2017 (सोमवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे के बीच ईमेल पर भेजें।

निवेशक का नाम फिम्डा प्रतिफल पर इसी वर्ष प्रस्तावित अंतर अंशदान की राशि
     

प्रतिभूतियों का आबंटन और निपटान 07 मार्च 2017 (मंगलवार) को होगा। इस निर्गम के निबंधन और शर्तें निम्नानुसार हैं:

  1. विशेष प्रतिभूतियों का अंकित मूल्य 100 होगा।

  2. प्रतिभूतियों को 6,7,8,9,10,11,12,13,14,और 15 वें वर्ष के अंत में परिपक्वता के साथ समान स्ट्रिप में जारी किया जाएगा। निवेशक के लिए संपूर्ण संरचना खरीदना अपेक्षित होगा और बोली की राशि को सभी अवधियो में समान रुप से वितरित किया जाएगा।

  3. न्यूनतम बोली 100 करोड़ की होगी।

  4. आधार दर वह प्रतिफल होगा जो 03 मार्च 2017 को बंद हुए इसी वर्ष फिम्डा भारत सरकार जी-सेक का प्रतिफल होगा।

  5. छमाही आधार पर भुगतान किए जाने वाले निर्गम कूपन का मूल्य निकालने के लिए बोलीकर्ता द्वारा प्रस्तावित एकसमान अंतर (इसी वर्ष भारत सरकार फिम्डा प्रतिफल पर 75 आधार अंकों की सीमा के साथ) को आधार दर से जोड़ा जाएगा।

  6. प्रतिस्‍पर्ध्‍दात्‍मक स्‍प्रेड के आधार पर सफल बोलीकर्ताओं का निर्धारण किया जाएगा।

  7. भारतीय रिज़र्व बैंक के पास अपने विवेक पर किसी/सभी बोलियों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का विवेकाधिकार होगा।

यह स्मरण होगा कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने 20 नवंबर 2015 को विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के परिचालनीय और वित्तीय कायापलट की योजना “उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्यूरंस योजना) पर कार्यालय ज्ञापन (सं. 06/02/2015-एनईएफ/एफआरपी) जारी किया था।”

अनिरूद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2341

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?