भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ खरीद की घोषणा की
18 मार्च 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की KOVID-19 महामारी के जोखिमों के बढ़ने के साथ कुछ वित्तीय बाजार खंडों में वित्तीय परिस्थितियों का सख्त हो जाने से प्रतिफल में सख्ती और स्प्रेड में विस्तार परिलक्षित हो रहा है। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी बाजार खंडों में चलनिधि और स्थिरता बनी रहें और कार्य सामान्य रूप से जारी रहें। तदनुसार, विद्यमान चलनिधि और वित्तीय परिस्थितियों की समीक्षा के आधार पर रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि 20 मार्च 2020 (शुक्रवार) को एकाधिक मूल्य पद्धति का उपयोग करते हुए बहु-प्रतिभूति नीलामी के माध्यम से ₹ 10,000 करोड़ की सकल राशि के लिए खुला बाज़ार परिचालनों के अंतर्गत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की जाए:
परिचालन हेतु निर्धारित ₹ 10,000 करोड़ की कुल प्रतिभूतियों में प्रतिभूतिवार कोई राशि अधिसूचित नहीं की गई है। रिज़र्व बैंक के पास ये अधिकार सुरक्षित हैं कि व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद की मात्रा का निर्धारण करें, ₹ 10,000 करोड़ (राउंडिंग-ऑफ प्रभाव के कारण सहित) की कुल राशि की तुलना में कम या अधिक राशि के प्रस्ताव स्वीकार करें और कारण दिए बिना सम्पूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी प्रस्तावों को स्वीकार या अस्वीकार करें। पात्र प्रतिभागी अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में 20 मार्च 2020 (शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे और मध्याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्तुत करें। सिस्टम की खराबी के मामले में ही भौतिक प्रस्ताव स्वीकार किए जाएंगे। ऐसा भौतिक प्रस्ताव वित्तीय बाज़ार परिचालन विभाग (ई-मेल; फोन नंबर : 022-2263 0982) को मध्याह्न 12.00 बजे से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (/en/web/rbi/forms) पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इस नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा सफल प्रस्तावकर्ताओं को 23 मार्च 2020 (सोमवार) को बैंकिंग कार्य समय के दौरान भुगतान किया जाएगा। सफल प्रस्तावकर्ता यह नोट करें कि 23 मार्च 2020 (सोमवार) को मध्याह्न 12.00 बजे तक उनके एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की अपेक्षित राशि उपलब्ध रहे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2082 |